कोटेदारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार

खड्डा। आल इंडिया फेयर शाप डीलर फेडरेशन की तरफ से बृहस्पतिवार को खड्डा क्षेत्र के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कोटेदारों ने चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो एक जनवरी से राशन की दुकान बंद कर वितरण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

तहसील संघ के अध्यक्ष बृजभूषण कुशवाहा की अगुवाई में तहसील पहुंचे ओमप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश, जितेंद्र भारती, प्रतिभा, सुरेंद्र, फिरोज, रामपरीखन, रामनरेश, किशोर, मुश्तकीम, मंजू, धर्मपाल आदि कोटेदारों ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के कोटेदार तहसील मुख्यालय पहुंचे और सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आशुतोष को सौंपा। इसमें कोटेदारों ने कहा कि सरकार की तरफ से कोटेदारों को मिलने वाला कमीशन काफी कम है। इससे उनके परिवार का जीविकोपार्जन नहीं हो पाता है। दूसरे राज्यों के कोटेदारों को कमीशन ज्यादा मिलता है। खाली बोरे के वजन के अनाज की प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे कोटेदारों को नुकसान हो रहा है। कोटेदारों ने चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो एक जनवरी से वितरण कार्य से विरत हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *