शेर मुहम्मद
सफल समाचार
रुद्रपुर। नगर में अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। बृहस्पतिवार को एसडीएम रत्नेश तिवारी ने व्यापार मंडल के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में सड़क की पटरियों पर दुकान लगाकर कब्जा किए लोगों को दो जनवरी तक का समय दिया जा रहा है। यदि दो जनवरी तक वे सड़क और पटरी खाली नहीं करते हैं। तो तीन जनवरी को प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण हटाएगा। तीन जनवरी से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा। यह तब तक चलेगा जब तक पूरा नगर अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो जाएगा।
दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने व्यापारियों को घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामजी जायसवाल, आत्माराम निगम, आशीष मोदनवाल, अजय कुमार, शिवहरि त्रिपाठी, मनोज भाटिया, रमेश गुप्ता,ओमप्रकाश वर्मा, रामविनोद शुक्ला, गोपाल गुप्ता, नरेंद्र मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।