कुशीनगर : घटतौली को लेकर एक्शन में डीएम, केंद्र प्रभारी सस्पेंड; एक साथ दो दर्जन गन्ना क्रय केंद्रों पर छापा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर

  1. कुशीनगर : घटतौली को लेकर एक्शन में डीएम, केंद्र प्रभारी सस्पेंड; एक साथ दो दर्जन गन्ना क्रय केंद्रों पर छापा

डीएम के फरमान पर एक साथ दो दर्जन गन्ना क्रय केंद्रों पर छापा -घटतौली की शिकायतों पर सख्त हुए डीएम भी खुद निकले जांच को

पडरौना,कुशीनगर। चीनी मिलों द्वारा लगवाए गए गन्ना क्रय केंद्रों पर तैनात मिल कर्मियों द्वारा घटतौली किये जाने की शिकायतों के मद्देनजर गुरुवार को डीएम उमेश मिश्र ने कठकुइयां गन्ना क्रय केंद्र तथा सेमरा हरदोपुर का निरीक्षण किया।

डीएम श्री मिश्र के निरीक्षण के दौरान कठकुइयां गन्ना क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिले। वहां उपस्थित कृषकों से केंद्र प्रभारियों (तौल लिपिक) की उपस्थिति के बारे में किसानों द्वारा बताया गया कि उनकी ट्रालियां एक सप्ताह से खड़ी है। केंद्र प्रभारी एक या दो घंटे के लिए केवल आते हैं, फिर चले जाते हैं। जिस पर प्रथम दृष्ट्या कार्यों में बरती गई लापरवाही और अनुपस्थिति के कारण जिलाधिकारी ने निलंबित करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी पडरौना द्वारा उपस्थिति किसानों का बयान भी लिया गया। सेमरा हरदोपुर गन्ना क्रय केंद्र (न्यू शुगर मिल्स ढाढा बुजुर्ग हाटा के अंतर्गत ) के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित गन्ने से लदी ट्राली का वजन की जांच बाट एवं मशीन दोनो से कर पुष्टि की। मात्र 5 क्विंटल ही बाट रखे रहने व क्रय केंद्रों पर मानक के अनुरूप कुल 10 क्विंटल (1 टन) बाट न रखे रहने के कारण केंद्र प्रभारी को नोटिस दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में तौल लिपिक के उपर बाट माप निरीक्षक के द्वारा चालान भी काटा गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित किसानों से अन्य सुविधाओं और शिकायतों के बारे में जानकारी लेते हुए गन्ना क्रय केंद्रों सभी सुविधाए उपलब्ध कराने, मानक के अनुरूप बाट रखने से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के दो दर्जन गन्ना क्रय केंद्रों की गहन जांच कराई गई। एसडीएम सदर पडरौना द्वारा गन्ना क्रय केंद्र लक्ष्मीपुर का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी कसया द्वारा गन्ना क्रय केंद्रों डूमरी ,सिरसिया खोइना पिपरा झाम , मधवापुर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में दौरान डिस्प्ले तौल मशीनों पर गन्ना किसानों के गन्ने से लदी ट्रालियों का वजन कराया गया। लोड हटाकर भी केवल ट्राली का वजन करा कर जांच किया गया , बाट माप तौल कर वजन की पुष्टि भी की गई, तथा किसनों से वार्ता कर शिकायतों की भी जानकारी ली गई। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी खड्डा द्वारा गन्ना क्रय केंद्र मदनपुर प्रथम, जंगल हरिहरपुर, तहसीलदार खड्डा के द्वारा गन्ना क्रय केंद्र हरिहरपुर का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। गन्ना क्रय केंद्रों के निरीक्षण के संबंध में डीएम श्री मिश्र ने कहा कि जिन क्रय केंद्रों द्वारा अनुपातिक रूप से काफी कम खरीद की या घटतौली जांच में उजागर होगा, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *