कुशीनगर: तेज होती जा रही है छितौनी-तमकुही रेल लाइन की मांग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: तेज होती जा रही है छितौनी-तमकुही रेल लाइन की मांग

छितौनी। बंद पड़ी पनियहवा-छितौनी-तमकुही रेल लाइन परियोजना चालू करने की मांग तेज होती जा रही है। इसको लेकर गठित संघर्ष समिति के आह्वान पर सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पोस्टकार्ड भेजने की मुहिम में जुटे हैं।
अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग पोस्टकार्ड लिख चुके हैं। यह अभियान जन आंदोलन बनता जा रहा है। इस परियोजनाओं को चालू कराने के लिए कुछ दिन पहले सांसद की अगुवाई में संघर्ष समिति से जुड़े लोग रेल मंत्री से मुलाकात कर मांग भी किए थे।
बीते दो माह से चलाए जा रहे इस अभियान में शुक्रवार को छितौनी बाजार व सीमावर्ती राज्य बिहार के मंझरिया पंचायत, सेमरा लबेदहा, श्रीपतनगर,भैसहिया, बहरिस्थान आदि गांव में पोस्ट कार्ड भेजो अभियान चलाया गया। इसमें 2500 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम पोस्टकार्ड लिखकर रेल लाइन परियोजना चलाने की मांग की। छितौनी-तमकुही रेल चलाओ संघर्ष समिति के महामंत्री शैलेश यदुवंशी ने बताया कि अबतक 25 हजार लोग पोस्ट कार्ड लिख कर रेल परियोजना शुरु कराने की मांग कर चुके हैं। इस मुहिम के तहत दो लाख पोस्ट कार्ड भेजने का लक्ष्य है। यह अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। इसमें बिहार के पिपरासी, सौराहा,
मुडाडीह, डुमरी भगड़वा, मधुबनी भितहा ठकराहा तथा जिले के तमकुहीराज, सेवरही जटहा में भी यह अभियान चलाई जाएगी। अभियान में लोगों का जन समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है।उन्होंने चेताया कि यदि सरकार उनकी मांग को नजर अंदाज करती है, तो दोनों राज्यों की जनता की नाराजगी का दंश जनप्रतिनिधियों को आगामी लोकसभा चुनाव में झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान दिनेश पांडेय, मेराज आलम, योगेश शर्मा, रुस्तम अली, रितेश रौनियार, दिनेश गुप्ता, अजय रौनियार लालबहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *