शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
देवरिया: पति समेत आठ लोगों पर दहेज हत्या का केस
Deoria चार दिन पूर्व विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत आठ लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के चिरईगोड़ा उर्फ रनिहयवा गांव निवासी बेचन ने अपनी बेटी सविता की शादी नौ मई 2022 को सदर कोतवाली क्षेत्र के मलकौली गांव निवासी गौतम के साथ की थी।
25 दिसंबर की रात को सविता का शव मिला। सविता का डेढ़ साल का एक बेटा है। पुलिस ने इस मामले में पति गौतम, सास सुगंधिम, हेमंद्र, ध्रुप, विक्रम, सूरज, धनंजय व एक अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।