शेर मुहम्मद
सफल समाचार
देवरिया। नए साल की पहली सुबह मौसम ने मेहरबान हुआ तो लोगों ने नूतन वर्ष का स्वागत पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया। जोश से भरे युवा अपने वाहनों के साथ गोरखपुर, कुशीनगर पिकनिक मनाने गए। शहर के न्यू कॉलोनी पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की रही। देवरही मंदिर में सुबह से पूजन अर्चन के लिए लोग परिवार के साथ पहुंचने लगे। यहां के सरोवर में युवाओं ने नौकायन का भी आनंद लिया। शहर के दोनो चर्चों में भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
नए साल के पहले दिन की शुरुआत लोगों ने बच्चों के साथ मंंदिर जाकर पूजन-पाठ से की। अपने वाहनों को गुब्बारों व फूलों से सजाकर लोग कुशीनगर, रामकोला व गोरखपुर के लिए रवाना हुए। न्यू कालोनी स्थित प.दीनदयाल उपाध्याय पार्क, देवरही मंदिर, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में लगे खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी आदि जगहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा लोग दिखे। उधर, शहर का रामलीला मैदान रोड नए साल के पहले दिन से जाम से जूझता दिखा। इस मार्ग पर कई कांपलेक्स एवं गर्म कपड़ों की अस्थाई दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं की संख्या ज्यादा आई।
31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक नए साल के स्वागत व बधाई देने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह सोमवार की देर रात तक जारी रहा। पार्कों में पहुंचे कई तो घर से ही खानपान की व्यवस्था के साथ पहुंचे थे। कई घूमने के बाद प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में गए। वहां के स्वामियों ने इस मौके पर रेस्टोरेंट को विशेष रुप से सजाया हुआ था। जलकल रोड स्थित फूलमंडी सोमवार को ज्यादा गुलजार रही। गुलाब 15 से 20 रुपये, बुके 200 से 500 रुपये में बिके। दुकानदारों ने सड़क तक अपनी दुकानें सजा रखी थीं। इससे इन मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही।
जैन मंदिर पर नए साल की धूम, लगा मेला
खुखुंदू में नए साल की सुबह जैन धर्म के नौवें तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत नाथ की जन्मस्थली खुखुंदू स्थित जैन मंदिर पर खूब धूम रही। सोमवार को मंदिर परिसर में विशाल मेला लगा। जहां क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों और युवाओं की टोलियों ने खूब लुत्फ उठाया। उधर, सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। मंदिर के प्रबंधक बसंत लाल जैन ने बताया कि भोर से यहां युवाओं का आगमन शुरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा।
दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पर सैलानियों की जुटी भीड़
रुद्रपुर में पौराणिक तीर्थ स्थल दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के परिक्षेत्र में सोमवार को नए साल का जश्न मनाने सैलानियों की भीड़ पहुंची। मंदिर पर पूजा अर्चन करने के बाद लोगों ने सहनकोट परिसर क्षेत्र में लजीज व्यंजनों को बनाकर जश्न मनाया। भीड़ के दौरान पुलिस नहीं रहने से कई बार जाम की स्थिति बनी।
देवरहा बाबा आश्रम में पहुंचे भक्त
मईल में नववर्ष पर देवरहा बाबा आश्रम पर सुबह से ही देश के कई जनपद के दूर-दूर से भक्तों की भीड़ देर शाम तक लगी रही। आश्रम पर पहुंचकर भक्तों ने बाबा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। इस दौरान आश्रम पर सुबह से मानस पाठ सुंदरकांड व कीर्तन का आयोजन किया गया था। वहीं विशाल भंडारा का आयोजन समाज सेवी उमेश तिवारी के नेतृत्व मे किया गया था। वहीं आश्रम के पीठाधीश्वर ने सभी श्राद्धलुओ को प्रसाद देकर उनके मंगल भविष्य की कामना की।
सरयू नदी तट बना पिकनिक स्पॉट
बरहज में नववर्ष 2024 की पहली सुबह सरयू नदी तट पिकनिक स्पॉट बन गया। यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने नौका विहार और पतंगबाजी का आनंद लिया। दोपहर होते-होते नदी तट के करीब दो किलोमीटर रेतीले भू-भाग पर हजारों के संख्या में लोग जुट गए। रेलवे स्टेशन परिसर, नीलकंठ महादेव मंदिर, रगरगंज स्थित मुक्तिधाम, महेंद्रानाथ मंदिर परिसर में भीड़ रही। नगर सहित भलुअनी, मगहरा, गड़ेर, वीरपुरमिश्र, सोनाड़ी, करुअना, पैना, कपरवार, बरांव, देवपार आदि जगहों पर दुकानदारों ने अपनी प्रतिष्ठानों को गुब्बारों आदि से सजाया था।