डिकल कॉलेज के सफाईकर्मियों ने दी कार्य ठप करने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मुहम्मद
सफल समाचार

देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मियों के मानदेय का भुगतान दो महीने से नहीं हो रहा है। इससे नाराज कर्मी सोमवार को प्रशासनिक भवन पहुंचे और पत्रक सौंपा। साथ ही जल्द भुगतान न होने पर कार्य ठप कर हड़ताल पर चले जाने की चेतावनी दी। उन्हें जल्द भुगतान का आश्वासन दिया गया।

मेडिकल कॉलेज के सफाई की जिम्मेदारी प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज को दी गई है। सफाई कार्य के लिए 98 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इन कर्मचारियों का दो माह से मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज कर्मी दोपहर में एकत्र हुए और मुनीर अहमद के नेतृत्व में प्राचार्य को पत्रक देने के लिए प्रशासनिक भवन पहुंच गए।

कर्मचारियों का कहना है कि मानदेय न मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। अगर पांच जनवरी तक भुगतान नहीं हुआ तो वह कार्य ठप कर देंगे। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. एसएस द्विवेदी पहुंचे। कर्मचारियों ने उन्हें पत्रक सौंपा। उन्होंने जल्द भुगतान कराने का आश्वासन दिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों से बात की गई है। मानदेय के जल्द भुगतान करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *