विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: यू-डायस पोर्टल पर डाटा नहीं भरने वाले माध्यमिक विद्यालयों को नोटिस
पडरौना। बार-बार पत्र भेजने के बाद जिले के माध्यमिक विद्यालयों की तरफ से यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। इसको गंभीरता से लेते हुए पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले जिले के 232 विद्यालयों को नोटिस जारी कर पोर्टल पर मांगी गई सभी जानकारी तत्काल आपलोड करने के लिए कहा गया है।
इसमें लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले में 22 राजकीय, 55 एडेड समेत कुल 361 विद्यालय संचालित होते हैं। इनमें से पडरौना के 42, ददही के 12, फाजिलनगर के 23, हाटा के 16, कप्तानगंज के 22, कसया के 22, खड्डा के 13, मोतीचक के 11, नौरंगिया के तीन, रामकोला के 15, सेवरही के आठ, सुकरौली के 11, तमकुहीराज के 13 और विशुनपुरा के 21 समेत कुल 232 माध्यमिक विद्यालयों की तरफ से यू-डायस पोर्टल पर मांंगी सूचना पोर्टल पर अभी तक अपलोड नहीं की गई है। इसको गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस ने इन विद्यालयों पर नाराजगी जताते हुए तत्काल डाटा भरने का निर्देश दिया है। डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि बार-बार पत्र देने के बाद भी जो विद्यालय संचालक यू-डायस पोर्टल पर जानकारी नहीं दे रहे हैं। उनके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी।
यू-डायस पोर्टल पर यह देनी होती है जानकारी
यू-डायस पोर्टल पर कक्षा एक से 12वीं तक संचालित सभी विद्यालयों की तरफ से विद्यालय में पुराने के अलावा नए नामांकित छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या व उनकी योग्यता
विद्यालय भवन व उसमें उपलब्ध संसाधन, शौचालय, पेजयल की व्यवस्था, खेल परिसर समेत अन्य सभी संसाधनों के बारे में जानकारी देनी होती है।