विश्वजीत राय
सफ़ल समाचार कुशीनगर
आठ करोड़ की लागत से विधानसभा की चार सड़कें बनेंगी
कुशीनगर।कुशीनगर विधानसभा के विकास में विधायक पीएन पाठक की एक और पहल का सकारात्मक नतीजा आया है। विकास के क्रम में विधायक की पहल पर शासन ने चार सड़कों के लिए धन आवंटित किया है
विधानसभा क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण सड़कें सखवनिया से खान टोला, साड़ी बुजुर्ग से बड़ा टोला, सामपुर से भैसहा बड़ा टोला व सपहा से भिखारीपट्टी टोला तक चार सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर विधायक ने लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से मांग पत्र सौंपा था।
जिसको गम्भीरता से लेते हुए मंत्री ने चारों सड़कों के निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए 7 करोड 81 लाख 71 हजार रूपये वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से गांव समृद्धि की ओर अग्रसर होंगे। कहा कि कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा। कार्य स्वीकृत होने पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद व विधायक पीएन पाठक के प्रति आभार प्रकट किया है।