देवरिया: चालक की पिटाई कर रकम वसूलने वाले दरोगा और दो सिपाहियों पर लूट का केस

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया

देवरिया: चालक की पिटाई कर रकम वसूलने वाले दरोगा और दो सिपाहियों पर लूट का केस

आजमगढ़ से मछली लेकर बेतिया बिहार जा रहा था डीसीएम चालकपैना गांव के पास रात में रोक कर बरहज के पुलिसकर्मियों ने की थी लूट

देवरिया। मछली लेकर आजमगढ़ से रामजानकी मार्ग के रास्ते बेतिया जा रहे डीसीएम चालक की बरहज के दरोगा और सिपाहियों ने रात में पिटाई कर थाने में बैठा लिया।
आरोप है कि 17 हजार रुपये लेने के बाद दूसरे दिन छोड़ा। वापस लौटते समय दस हजार और रुपये देने की बात हुई थी। जिसकी रिकार्डिंग चालक के पास है। कोर्ट के आदेश पर बरहज पुलिस ने एक दरोगा, दो सिपाही व अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के फकरुद्दीनपुर निवासी दीनानाथ प्रसाद मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक श्रीराम सोनकर के मछली व्यवसायी बेटे की डीसीएम चलाता है। 29 मई 2022 को मुहम्मदाबाद से मछली लेकर दीनानाथ बिहार के बेतिया जा रहा था। आरोप है कि बरहज थाना क्षेत्र में रामजानकी मार्ग पर पैना गांव के पास रात करीब 1:30 बजे थाने के दरोगा सुबाष पांडेय, सिपाही अखिलेश कुमार, अजीत कुमार और दो अज्ञात सिपाहियों ने गाड़ी रोक कर चालक की पिटाई करने लगे।
इसके बाद मछली लदी डीसीएम और चालक को लेकर थाने चले गए। आरोप है कि चालक के पास सात हजार रुपये थे, जिसे दरोगा ने छीन लिया। पांच घंटे बाद चालक के फोन करने पर पूर्व विधायक के पुत्र ने दस हजार रुपये भेजे। उसके बाद चालक और डीसीएम को दरोगा ने छोड़ा। यह तय हुआ मछली देकर लौटते समय और दस हजार रुपये देना है। मछली खराब होने के डर से चालक तय स्थान पर पहुंचाकर देवरिया आकर अपना इलाज कराया।

थाने का आरोपी एक सिपाही चालक के मोबाइल पर दस हजार रुपये के लिए बार-बार फोन कर रहा था, जिसकी रिकार्डिंग चालक के पास मौजूद है। चालक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और डीएम, एसपी से शिकायत की, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर बरहज पुलिस ने दरोगा सुबाष पांडेय, सिपाही अखिलेश, अजीत कुमार और दो अन्य के खिलाफ लूट, मारपीट का केस दर्ज किया है। सीओ राजेश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *