विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में गौ रक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में गौ रक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा 

सोनभद्र। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी क्रम में विश्व हिंदू महासंघ की हुई बैठक में राम मंदिर मुद्दा की चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह हम सबके लिए ही नहीं समूचे देशवासियों के लिए गर्व, उत्साह और उमंग का अवसर है कि जिस राम के मंदिर की परिकल्पना को लेकर हम लंबे समय से आस लगाए बैठे थे, वह आने वाले कुछ ही दिनों में साकार होने जा रहा है। बैठक में राम मंदिर निर्माण के साथ ही साथ गौ रक्षा को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आसपास के जितने भी गौशालाएं बनाएं गए हैं उनमें गायों के चारा-पानी से लेकर गौशालाओं में संरक्षण न मिलने के कारण ठंड के दिनों में खुले में सड़कों पर गोवंशों के चलते होने वाली दुर्घटनाओं तथा इनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। कहां गया कि विश्व हिंदू महासंघ गायों की दुर्दशा कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा इसके लिए संगठन के पदाधिकारी गौशालाओं की हकीकत पर भी नजर रखते हुए गोवंशों को सुरक्षा और संरक्षण दिलाने का कार्य करेंगे।बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गोवंशो को सुरक्षा और संरक्षण दिलाने का कार्य करेंगे ।दूसरी और जिले में प्रदूषण को भी बढ़ावा मिल रहा है।जिस पर ठोस कार्रवाई के बजाय केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है इसको लेकर भी संगठन के पदाधिकारी ने गहन मंत्रणा करने के साथ-साथ शासन प्रशासन से त्वरित कार्रवाई एवं बढ़ते प्रदूषण, गायों की दुर्दशा को लेकर चर्चा की गई।इस मौके पर विश्व हिन्दु महासंघ गौ रक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश सोनभद्र जनपद के इकाई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के अलावा विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री गौ रक्षक प्रकोष्ठ मनोज कुमार प्रजापति,प्रदेश मंत्री सत्य प्रकाश पांडे,गौ रक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी दिग्विजय सिंह राणा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेमनाथ दुबे, आनंद मोहन मिश्रा,नवीन श्रीवास्तव,ज्ञान प्रकाश,रुद्र प्रकाश मिश्रा,प्रदेश गिरी, अनिकेत सिंह, नगर अध्यक्ष सर्वेश दुबे,मनोज चौहान,ममता सिंह इत्यादि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *