प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: पुलिस ने 17 पशु मुक्त कराए, पांच आरोपी गिरफ्तार
तरयासुजान। क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 17 गोवंशों को मुक्त कराते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को कोगिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन पशुओं में दस गायें और सात बछड़े हैं
पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
तमकुहीराज सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की कुछ लोग पिकअप से गोवंशीय पशुओं को हाईवे के रास्ते बिहार ले जा रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए बहादुरपुर चौकी प्रभारी एसआई विनय कुमार मिश्र ने सलेमगढ़ टोल प्लॉजा के पास गाड़ाबंदी कर वाहनों की जांच करने लगे। इसी दौरान पांच पिकअप सामने से आते दिखे। उसे रोकने का प्रयास किया, तो पिकअप चालक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछाकर पकड़ लिया। छानबीन में पिकअप से तस्करी कर वध के जाई जा रहे 17 पशु बरामद हुए। पुलिस ने पिकअप पर सवार पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अनिल मांझी निवासी करमनी गाजी थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज बिहार, मंदीप कुमार निवासी सहलादपुर थाना मांझागढ जिला गोपालगंज बिहार, अंदीप यादव निवासी खवाजेपुर थाना जादोपुर जिला गोपलगंज, सुनील राय निवासी चौपथिया थाना तरयासुजान और दिनेश निवासी तरया सुंदर थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने पशुओं को मुक्त कराते हुए गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।
इस कार्रवाई के दौरान तरयासुजान थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह, एसआई विनय कुमार मिश्र, एसआई गौरव श्रीवास्तव, कांस्टेबल रवि कुमार राजभर, गौरव शाह, पंकज यादव, बाबूराम सिंह, रामबिलास यादव आदि शामिल रहे।