हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु  आनलाइन करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु  आनलाइन करें आवेदन

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सोनभद्र श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ के द्वारा अपने पत्र दिनांक-09.01.2024 के माध्यम से हज कमेटी आॅफ इन्डिया, मुम्बई के द्वारा हज-2024 के लिए हज यात्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने आवेदन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं जैसे-आॅनलाइन आवेदन दिनांक 08 जनवरी, 2024 से 15 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा। आॅनलाइन आवेदन हज कमेटी आफ इण्डिया की वेबसाइट http://hajcommitee.gov.in पर किया जायेगा। राज्य हज समिति द्वारा हज प्रशिक्षकों का चयन किये जाने की अन्तिम तिथि 25 जनवरी, 2024 है। प्रशिक्षकों को दो दिवसीय भौतिक प्रशिक्षण दिल्ली में फरवरी, 2024 के प्रथम सप्ताह में सम्भावित है। केवल आॅनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। आॅफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। 150 हज आवेदकों पर 01 प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा। पूर्व प्रशिक्षक जिनको पूर्व अनुभव है व पर्याप्त ज्ञान हो, का चयन किया जायेगा। शिक्षित, ईमानदार, कुशल, मेहनती और मृदुभाषी व्यक्तियों का प्रशिक्षक के रूप में चयन किया जायेगा। आॅनलाइन आवेदन के समय निर्धारित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक होगा जैसे पासपोर्ट साइज़ फोटो, पासपोर्ट का प्रथम पृष्ठ, वीज़ा एवं 02 डोज़ का वैक्सीन सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। प्रशिक्षक की आयु 15 जनवरी, 2024 को 25 वर्ष से कम व 60 वर्ष से अधिक न हो, समुचित संख्या में महिलाओं का भी चयन किया जायेगा, जिससे महिला आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। आवेदक के विरूद्ध किसी भी आपराधिक रिकार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में उनका चयन नहीं किया जायेगा। गत पाँच वर्षों में हज किया होना अनिवार्य है। अंग्रेजी/उर्दू/हिन्दी व स्थानीय भाषा बोलने व समझने में निपुण हो। हज एवं उमराह के अरकानों एवं उसके क्रियान्वयन की पूर्ण जानकारी रखता हो। मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ हो। भीड़/समूह को सम्बोधित करने व नियंत्रित करने का अनुभव हो। कम्प्यूटर की जानकारी रखता हो ताकि हज से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान ई-मेल, व्हाटसैप आदि सुविधाओं का संचालन एवं यात्रियों से आदान-प्रदान भलि-भाँति कर सके। जो आवेदन सही पाये जाएंगे उन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार राज्य हज समिति द्वारा किया जायेगा। असिस्टेंट आफिसर/हज असिस्टेंट/मेडिकल आफिसर/खादिमुल हुज्जाज में गत वर्षों में हज पर जाने का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *