विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
आज दिनांक 11.01.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ” के अंतर्गत यातायात पुलिस कुशीनगर एवं नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर के द्वारा यातायात कार्यालय कुशीनगर पर नेहरू युवा केन्द्र के वालंटियर्स को सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। यातायात निरीक्षक द्वारा सभी वालंटियर्स को सड़क पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक पहलुओं पर विस्तृत रूप से संबोधित किया गया। लेन ड्राइविंग,सड़क अतिक्रमण,रोड पर वाहन पार्किंग,लापरवाही से वाहन चलाने आदि के कारण होने वाले यातायात जाम एवं मानवीय त्रुटियों /मनोविज्ञान पर विस्तृत रूप से बताया गया तथा वालंटियर्स को यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु नैतिक जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए यातायात पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया गया। सभी वालंटियर्स को ट्रैफिक संचालन के संबंध में ड्रिल भी सिखाई गयी। सभी वालंटियर्स को अपने अपने गाँव व क्षेत्र के युवाओं को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। ज्ञातव्य है कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के अंतर्गत दिनांक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रशिक्षण कराया जाएगा तथा फील्ड में यातायात संचालन कराकर वालंटियर्स को महत्वपूर्ण त्योहारों के समय यातायात का सहयोग करने हेतु भी प्रेरित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान फील्ड में यातायात संचालन,यातायात व्यवस्था हेतु आम जन के नैतिक दायित्वो,दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूकता आदि विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक के साथ जिला युवा अधिकारी श्री सचिन कुमार एवं जिला खेल अधिकारी श्री रवि निषाद भी उपस्थित रहे।