विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: मालगाड़ी के आगे कूदकर विद्यालय प्रबंधक ने दी थी जान
अहिरौली बाजार (कुशीनगर)। गोरखपुर-कप्तानगंज रेल मार्ग पर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मगडीहा गांव के सामने बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे जिस व्यक्ति की मालगाड़ी से कटकर मौत हुई थी, उसकी शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र परतावल गांव के निवासी 45 वर्षीय रामप्रवेश पटेल के रूप में हुई है।
वह परतावल में ही कक्षा पांच तक के निजी विद्यालय ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक थे। बृहस्पतिवार को शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम के बाद उनके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के परतावल निवासी रामप्रवेश पटेल गांव में ही स्थित अपने निजी स्कूल ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को घर से अपनी बुलेट बाइक से पिपराइच थाना क्षेत्र अंतर्गत रिठिया गांव जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। वहां बाइक खड़ी कर गोरखपुर-कप्तानगंज रेल मार्ग पर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मगडीहा गांव के सामने गोरखपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना गेटमैन को दी। गेटमैन ने पिपराइच स्टेशन मास्टर को बताया। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ को भेजकर शव को रेलवे ट्रैक से हटवाया और इस घटना की सूचना अहिरौली बाजार पुलिस को दी थी। उसके बाद अहिरौली बाजार थाने के एसआई राहुल कुमार राय, कांस्टेबल दिनेश पांडेय व सोनू चौहान मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। एसआई राहुल कुमार राय ने बताया कि मृतक की जेब में बुलेट बाइक की चाबी और चूहे
मारने की दवा मिलने पर संदेह हुआ कि बाइक कहीं खड़ी होगी। उसकी तलाश की गई तो बाइक पिपराइच थाना क्षेत्र के रिठिया गांव जाने वाले रास्ते पर देर शाम खड़ी मिली। आस पास के लोगों ने बताया कि यह बाइक दोपहर से ही खड़ी थी। उसे कब्जे में लेकर थाने लाया गया।
परिजनों ने बताया कि रामप्रवेश दिमागी रूप से परेशान थे। करीब एक साल से उनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल से चल रहा था। रामप्रवेश पटेल अपनी पत्नी प्रीति देवी, 13 वर्षीय पुत्री साक्षी पटेल और 8 वर्षीय पुत्र कान्हा पटेल को छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को लेकर कप्तानगंज के रामजानकी घाट चले गए। मृतक के पिता रामलक्षन पटेल ने अंतिम संस्कार किया।