शेर मोहम्मद
सफल समाचार कुशीनगर
तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का हुआ समापन*
_*देवरिया। आज राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम-लाइवलीहुड बिजनेस इंकुबेशन, देवरिया में आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का समापन हुआI
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन इस केंद्र में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की पहल पर इस कार्यशाला में शामिल भावी उद्यमियों को केंद्र प्रमुख कुमार रोहित ने नये उद्यम लगाने की बारीकियों को समझाया I
उपायुक्त खुशबु सिंह ने जहाँ प्रतिभागियों को जिला उद्योग केंद्र की भूमिका तथा सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया वही ज्योति प्रकाश जायसवाल, राष्ट्रीय सचिव, इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने नौकरी और उद्यमी के बीच के अंतर एवं उद्योग लगाने एवं विस्तार में एसोसिएशन के सहयोग के बारे में बताया I
चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोज कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जीएसटी और अन्य टैक्स के बारे में विस्तार से समझाया I कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्र में लगी इंडस्ट्रियल मशीनों से सभी प्रतिभागियों से परिचित कराया गया, इस आयोजन को सफल बनाने में हिमांशु, संजय , प्रतीक्षा मिश्रा, जयशंकर , राजीव,आदित्य , मनोज , दीनानाथ आदि की अग्रणी भूमिका रही ।