कुशीनगर: सीएमओ कार्यालय के संविदा कर्मी पर वसूली का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

 

कुशीनगर: सीएमओ कार्यालय के संविदा कर्मी पर वसूली का लगाया आरोप

हाटा। सीएमओ कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी पर लोगों ने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, लैब, हाॅस्पिटल चलवाने और जांच के नाम पर उन्हें सील करने व धनउगाही कर सील खोलने का आरोप लगाया है।

यह भी आरोप है कि संविदा कर्मचारी होने के बाद भी वह पूरे जिले में घूमकर राजपत्रित अधिकारी की तरह अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और लैब की जांच करता है। इसकी लिखित शिकायत हाटा और कसया क्षेत्र के लोगों ने डीएम और आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री से की है।

हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या-17 के रहने वाले भूपेंद्र कुमार सिंह, हाटा के रहने वाले राजू कुमार, कसया नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या छह के रहने वाले अमित कुमार ने डीएम को लिखित शिकायत रजिस्टर्ड डाक से और मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई है। इनका आरोप है कि सीएमओ कार्यालय में तैनात एक संविदा कर्मचारी पूरे जिले में जांच अधिकारी के रूप में पंजीकृत सेंटरों की जांच करता है और अवैध रूप से संचालित सेंटरों को

धनउगाही कर संचालित करवाता है। यह भी आरोप लगाया गया है कि पिछले छह माह जितने भी अस्पताल और अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए गए, उनमें से अधिकतर सेंटरों को संविदा कर्मचारी ने ही खुलवाया गया है। शिकायतकर्ताओं ने संविदा कर्मचारी की भूमिका की जांच कराने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *