विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
Kushinagar : डूडा के प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
कुशीनगर द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत ऋण व समूह ऋण व स्वयं सहायता समूह के बैंक लिंकेज के लाभार्थियों को उद्यमिता विकास हेतु “उद्यमिता विकास कार्यक्रम”में 6 दिवसीय प्रशिक्षण सेंट्रल बैंक के आरसेटी संस्था कुशीनगर द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया,प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा लाभार्थियों को बैंक से मिलने वाले ऋण के सदुपयोग के बारे में बताया गया साथ ही उन्हें मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण मूल्यवर्धन ज्ञान के रूप में दिया गया एवं लाभार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान हेतु कसया मशरूम उत्पादक क्षेत्र का भ्रमण भी कराया गया ,प्रशिक्षण समापन के पश्चात लाभार्थियों को शहर मिशन प्रबंधक डूडा राजदीप यादव व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-आरसेटी के निदेशक शिवकरण जी द्वारा प्रमाण पत्र
वितरित किया गया,इस अवसर पर आरसेटी के मास्टर ट्रेनर कपीलदेव सिंह,डूडा के म्युनिसपल इंजीनियर मनेन्द्र ,भगवान बुद्ध स्मारक समिति के प्रबंधक श्री मार्कण्डेय त्रिपाठी,डूडा के सामुदायिक आयोजक शेष मणि सिंह व समूहों के अध्यक्ष व सचिव,स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभार्थी व आरसेटी के अन्य कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।