विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
Kushinagar : जनपद में मनाया गया सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस
कुशीनगर। हमारे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया जाता है।
इस बार 8वीं सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के वीर नारियों एवं परिजनों एवं पदक विजेताओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र तथा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने भूतपूर्व सैनिकों के वीर नारियों व रांगनाओं को माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। गौरतलब है कि सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि 1947 के युद्ध में सेना को जीत दिलाने वाले भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करियप्पा 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। यह दिवस पहली बार 2016 में मनाया गया था और तब से हर साल पूर्व सैनिकों के सम्मान में इस तरह के कार्यक्रमों की मेजबानी करके इसे मनाया जाता है।
इस समारोह की गरिमा श्रीमती सोनारी देवी पत्नि शहीद ब्रज नरायन सिंह, श्रीमती सीमा मिश्रा पत्नि शहीद श्रीधर मिश्रा, सिपाही शम्भू नाथ यादव, इन्दल यादव, मेजर डा० महेश बरनवाल, कैप्टन डी०एस० पाण्डेय, कैप्टन शमशुद्दीन, सुवेदार हरेन्द्र राय, हवलदार अनिल सिंह, एस०पी० गुप्ता आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बढ़ाई। उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, सैनिक कल्याण कार्यालय के स्टाफ देवेन्द्र नाथ गुप्त, व० सहायक, प्रभाकर नाथ तिवारी, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें।