भठही में क्षेत्र के 111 सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

भठही में क्षेत्र के 111 सेवानिवृत्त सैनिकों को किया सम्मानित

कसया तहसील क्षेत्र के भठही बाबू ग्राम सभा के जूनियर हाईस्कूल भठही राजा के प्रांगण में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान कुशीनगर के तत्वावधान में सैनिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

 

इसमें क्षेत्र के 111 सेवा निवृत्त सैनिकों को सम्मनित किया गया।

 

सैनिक अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के परसहवां, नैकाछपरा, महुई खुर्द, पतया, नकहनी, चुरामनछपरा, अहिरौली राय, रामबर चरगहां, खड्डा, जखनी, चिउटहा, नटवलिया, सीताबारी, चिरगोड़ा, बकनहा, कुरहवां, नरकटिया बाजार, भरवलिया, फरीदपुर, परेवाटार, छपरा, परवरपार, सोहसा, मोहम्मदा गांवों के सेना में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त 111 सैनिकों का सम्मानित किया गया। धीरज राव व ऋषभ राव आदि के संयोजन में राष्ट्र भक्ति से युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने समारोह का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को सम्मानित करना गौरवशाली पल है। सैनिकों के बदौलत पूरा देश सुरक्षित है। उनके सम्मान में आयोजित समारोह अत्यंत सराहनीय है। अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर डॉ. डीएस तिवारी व संचालन धीरज राव ने किया। समारोह को तहसीलदार कसया नरेंद्र राम, सुधीर शाही, प्रो. अमृतांशु शुक्ल, डॉ. नंद रतन, अग्निवेश मणि त्रिपाठी, उमेश उपाध्याय, डॉ. गौरव तिवारी, डॉ. निगम मौर्य, वीरेंद्र साहू

 

आदि ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत नयी दिशा सचिव डॉ. हरिओम मिश्र व आभार ग्राम प्रधान भठही बाबू सुभाष कान्दू ने जताया। इस अवसर पर चंदेश्वर शर्मा, विजयकांत मिश्र, चंद्रिका शर्मा, शम्भू राव, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, डॉ. सौरभ द्विवेदी, डॉ. पारस नाथ, कृष्णमोहन, पेशकार गोंड, हेमंत मिश्र, हरिंद्र यादव, कन्हैया मिश्र, आनंद मोहन, अजय कुमार, आशुतोष मिश्र, इंद्र कुमार मिश्र, प्रकाम्य चतुर्वेदी, अंजनी नंदन सिंह, गोल्डन, धर्मेंद्र, हरीश, अनुराग, शुभम, रमाकांत मद्धेशिया, रामदेव गोंड, रामकोमल, सत्यजीत, ममता कश्यप, डिम्पल पांडेय, सरवर आलम, रामाश्रय, सतवंत यादव, पवन दुबे, अमरनाथ मद्धेशिया, अनिल सोनी, प्रवीण राव, मुकेश यादव, देवानंद, आदित्य पांडेय, शेखर आनंद, कृष्णानंद त्रिपाठी, सुरेश गुप्ता, ब्रह्मकुमारी मीरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *