प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: महिला ने दूसरे पति पर दर्ज कराया दुष्कर्म, गर्भपात और मारपीट का केस
दुदही। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर पत्नी की तहरीर पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने तथा पति की मां, भाई, दो बहनों एवं दूसरी पत्नी पर मारपीट व प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है।
एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जबकि अन्य परिजन घर छोड़ कर फरार हैं।
केस दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि वह कोच्चि (केरल) में अपने पति के साथ रहती थी। वहां कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र का प्रदीप चौहान भी रहता था। महिला के पति और प्रदीप चौहान एक ही कंपनी में साथ काम करते थे। महिला ने आरोप लगाया है कि प्रदीप चौहान से संपर्क होने के बाद उनके बीच प्रेम संबंध हो गया। उसने अपनी मर्जी से प्रदीप के साथ मंदिर में शादी कर ली। कुछ समय तक दोनों साथ रहे। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी इच्छा के विरुद्ध प्रदीप ने उसका गर्भपात करा दिया और कई बार विरोध के बाद भी शारीरिक संबंध स्थापित किया। उसके बाद प्रदीप उसे कन्याकुमारी में उसके पिता के पास छोड़कर अपने घर आ गया और यहां दूसरी शादी कर ली। महिला ने आरोप लगाया है कि इस घटना की जानकारी होने पर जब वह 12 दिसंबर को विशुनपुरा थाना क्षेत्र में दूसरे पति के गांव पहुंची तो उसके साथ प्रदीप, उसकी दूसरी पत्नी, दो बहनें, भाई एवं माता-पिता ने मारपीट की और घर में ताला बंद कर भाग निकले। इस मामले में महिला के दूसरे पति प्रदीप चौहान पर दुष्कर्म, गर्भपात एवं अन्य लोगों पर मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
विशुनपुरा थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।