कृषि विश्वविद्यालय की चर्चा से पूर्व हुआ था बहुउद्देश्यीय हब का सर्वे कार्य

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास की चर्चा

कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के रजवटिया में बहुउद्देश्यीय हब निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, 8 माह बीतने के बाद भी यह धरातल पर नही उतर सकी है, जबकि इसके बाद की परियोजना कृषि विश्वविद्यालय के शिलान्यास की चर्चा तेज है। क्षेत्रीय लोगो ने बहुउद्देश्यीय हब परियोजना को भी गति देकर धरातल पर उतारने की मांग की है जिससे यह पिछड़ा क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा में आ सके।
बिहार बॉर्डर से 5 किमी की दूरी पर स्थित तमकुहीराज तहसील के हाइवे के किनारे रजवटिया में बहुउद्देश्यीय हब निर्माण प्रस्तावित है। जहां खाली पड़ी सरकारी भूमि हैं और किसान भी अपनी जमीन स्वेच्छा से देने को तैयार है। इसकी चर्चा बीते वर्ष सितम्बर माह में शुरू हुई, जब तत्कालीन डीएम एस राजलिगम ने प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया । उस समय 100 एकड़ भूमि में बहुउद्देश्यीय हब निर्माण की चर्चा हुई, जिसका नक्शा की राजस्व कर्मियों ने तैयार किया। फिर बाद में हाइवे के दोनों तरफ दक्षिण 85 एकड़ व हाइवे के उत्तर 11 एकड़ जमीन में हब निर्माण का मानचित्र शासन को भेजा गया। परियोजना में देरी होता देख क्षेत्रीय लोगो द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। बीते अप्रैल माह में राजस्व टीम ने पुनः सर्वे कर 76 एकड़ जिसमे लगभग 30 एकड़ सरकारी व शेष किसानों के जमीन में बहुउद्देश्यीय हब निर्माण का मानचित्र तैयार किया और तहसील सभागार तमकुहीराज में एडीएम कुशीनगर, एसडीएम व तहसीलदार तमकुहीराज में हुई बैठक में सभी किसानों ने अपनी जमीन देने पर सहमति जता दी। जिसके बाद एसडीएम तमकुहीराज विकास चन्द्र, तहसीलदार तमकुहीराज व प्रभारी राजस्व निरीक्षक पटहेरवा राणा प्रताप सिंह गाव में पहुंचे और किसानों से सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर कराया। इन सबके बाद भी बहुउद्देश्यीय हब धरातल पर नही उतर सकी हैं। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि बीते फरवरी माह में कृषि विश्वविद्यालय की चर्चा हुई तो उसका शिलान्यास होने जा रहा है, जबकि उसके बहुत पूर्व की बहुउद्देश्यीय हब परियोजना अभी भी अधर में लटकी हुई हैं। जबकि प्रशासनिक स्तर से सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं। क्षेत्रीय लोगो ने बहुउद्देश्यीय हब को भी धरातल पर उतारकर क्षेत्र को भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *