विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
Kushinagar : मोदी के नेतृत्व में भारत की अभुतपूर्व तरक्की हुआ है – विनय
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सजीव प्रसारण गुरुवार को नगरपालिका कार्यालय में अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में चलाया गया।
इस दौरान पीएम मोदी ने तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और मेघालय राज्य के 5 लाभार्थियों से ऑनलाइन चर्चा भी की। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को भारत के विकसित राष्ट्र बनने की संकल्पना की सीढ़ी बताते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में सरकार ने कामयाबी हासिल की है। साथ ही करोड़ों की संख्या में दिए गए आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि और विभिन्न ऋण योजनाओं ने लोगों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता प्रदान की है। कार्यक्रम के बाद बीज विकास निगम उत्तरप्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए दर्जनों की संख्या में ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे उनका जीवन स्तर सुधर सके। साथ ही कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी को एकजुट होकर चलने की जरूरत है। पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भारत ने कृषि से लेकर अंतरिक्ष तक और खेल से लेकर शिक्षा तक साथ ही मनोरंजन से लेकर वैज्ञानिक क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। साथ ही पीएम मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने गाँव, नगर और महानगरो को
एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत बताते हुए जानकारी दी कि पीएम स्वनिधि योजना व विश्वकर्मा योजना ने पडरौना नगरक्षेत्र में हजारों की संख्या में ठेले खोमचे व सामान्य व्यवसाय करने वाले युवाओं को हिम्मत दी है और उनके रोजगार बढ़ाने में भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के दौरान ईओ सन्तराम सरोज,सभासद प्रतिनिधि भोली जायसवाल पिपरा मण्डल अध्यक्ष मनोज रौनियार अभय मारोदिया, मंथन सिंह, आकाश वर्मा, गुड्डू जायसवाल, राहुल कन्नौजिया, नीरज दीक्षित, उषा देवी, नीलम देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, रोहन विश्वकर्मा, आदर्श जायसवाल, गौतम गुप्ता, मानस मिश्र, विशाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु गोंड, विकास मद्धेशिया, मुकेश पासवान, विपिन जायसवाल, विनय पाण्डेय के अलावा नगरपालिका के कर्मचारी व लाभार्थी मौजूद रहे।