विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: ढुलाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी -रामकोला चीनी मिल
पडरौना। रामकोला चीनी मिल में गन्ना सप्लाई के लिए किसान भटक रहे हैं। छोटे सट्टा के किसानों को वरीयता के आधार पर पहले सप्लाई टिकट जारी करने के लिए शासन ने निर्देश दिया है, गन्ना विभाग की तरफ से ध्यान न दिए जाने के कारण प्रतिदिन किसानों के बीसी-18 वाले टिकट की सप्लाई नहीं हो रही है।
इससे मजबूर किसान अपना गन्ना औने-पौने दम पर बेचने के लिए मजबूर हैं।
मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव ने गन्ना किसानों के इस समस्या को लेकर जिला गन्नाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि छोटे गन्ना किसानों के हित को देखते हुए आपूर्ति टिकट दैने का नियम नहीं बदला तो डीसीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रति दिन लोगों का रकबा कम होता जाएगा। ऐसे खराब नीतियों के चलते किसान गन्ने की खेती से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे छोटा ढुलाई का साधन का मोड बीसी 36 है, जिससे सप्लाई टिकट पर वाहन सहित 75 क्विंटल तौल हो रहा है। बीसी-18 साधन का सप्लाई टिकट जारी कर किसानों को गन्ने की खेती से वंचित किया जा रहा है। यदि 36 क्विंटल से कम बेसिक कोटा के किसानों को सप्लाई के लिए अवसर नहीं मिलेगा तो उनका बेसिक कोटा कभी भी नही बढ़ेगा। उन्होंने चेताया कि यदि शासन की मंशा के अनुरूप सप्लाई टिकट नहीं मिला तो शीघ्र ही डीसीओ कार्यालय का घेराव किया जाएगा।