विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
महत्वाकांक्षी ब्लॉक का संविलयन विद्यालय सरपतही इंटर तक होगा उच्चीकृत
कुशीनगर। जिले में एक मात्र चयनित महत्वाकांक्षी ब्लॉक विशुनपुरा के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। विशुनपुरा ब्लॉक के संविलयन विद्यालय सरपही खुर्द को जिले के एक मात्र परिषदीय के रूप में चयनित होने से उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट तक कक्षाएं चलेंगी।
यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नया बिल्डिंग बनने के साथ सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से संचालित स्कूलों की तरह इसमें सुविधाएं प्राप्त होगी। इससे कि परिषदीय स्कूल के बच्चे इंटरमीडिएट तक की पढाई बेहतर तरीके से हासिल कर सकें। इस स्कूल का चयन मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में करने के बाद डीएम व सीडीओ ने इसकी पत्रावली शासन को भेजी है।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय शामिल हैं। प्रत्येक जिले में एक परिषदीय विद्यालय को उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट तक पढाई की जानी है। इसके लिए शासन स्तर से एक मानक तय कर निर्धारित प्रारूप में पत्रावली तैयार कर मांगी गयी थी। बीएसए ने सभी ब्लॉक से एक-एक विद्यालय का चयन कर संबंधित बीईओ से नाम मांगा था। पिछले साल सितंबर व अक्तूबर महीने में जिले के सभी ब्लॉकों से मिलाकर मानक पूरा करने वाले सात विद्यालयों की सूची बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुई।
इसके बाद बीएसए ने दिसंबर महीने में प्राप्त स्कूलों की सूची का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। उसके प्रमुख मानक में विद्यालय परिसर में 1500 से 2000 वर्ग मीटर की जमीन अतिरिक्त निर्माण के लिए डिमांड की गई थी तथा
महत्वाकांक्षी ब्लॉक का वरीयता देने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इन सात स्कूलों की सूची में सर्वाधिक 1800 वर्ग मीटर वाले संविलयन विद्यालय सरपतही खुर्द को उच्चीकृत करने के लिए चयन किया गया। इसके बाद सीडीओ गुंजन द्विवेदी व डीएम उमेश मिश्रा के द्वारा अनुमोदन करने के बाद स्कूल का चयन मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में करके शासन को पत्रावली भेजी गई है। इससे महत्वाकांक्षी ब्लॉक विशुनपुरा के संविलयन विद्यालय सरपतही खुर्द में इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत करने का रास्ता साफ हो गया है। शासन स्तर से बजट मिलने के बाद उस विद्यालय में काम शुरू होगा।
इन सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय
जिले के विशुनपुरा ब्लॉक के संविलयन विद्यालय सरपतही खुर्द अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। विद्यालय परिसर के अतिरिक्त 1800 वर्ग मीटर अतिरिक्त जमीन में नये बिल्डिंग बनेंगे। उसके बाद उसमें कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, वाईफाई की कनेक्टिविटी, साइंस लैब, सोलर, पंखा, टेबल-मेज, आरटीई के संसाधानों से सुसज्जित किया जायेगा।
बोले बीएसए
मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में महत्वाकांक्षी ब्लॉक विशुनपुरा के संविलयन विद्यालय सरपतही खुर्द का चयन कर पत्रावली डीएम के माध्यम से शासन को भेजी गई है। परिषदीय विद्यालय को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत कर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा।
– डॉ. रामजियावन मौर्य, बीएसए कुशीनगर