अनुग्रह परासर
देवरिया: सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत
सलेमपुर। महुई गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले आए।
नगर के वार्ड नंबर छह ईचौना पूर्वी के रहने वाले जयप्रकाश मद्धेशिया का बेटा दीपक उर्फ शेरू मद्धेशिया (25) स्टेशन रोड पर पत्तल, गिलास का होल सेल विक्रेता थे। बृहस्पतिवार की शाम वह भलुअनी गया था। घर वापस लौटते समय महुई गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में चली गई। सिर में गंभीर चोट आने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।