जनपद में हर्ष उल्लास, आनंद और भव्यता के साथ के साथ भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनाया जा रहा हैं-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

जन-जन के राम कण-कण में राम

जन मानस भंडारे लगा रहे हैं जुलूस निकाल रहे हैं सभी मंदिरों, चैराहों मोहल्लों में साज सजावट की गयी है और मंदिरों में लोग लाईव प्रसारण को देखकर आनन्द मय हो रहें है-मा0 विधायक सदर

जनपद में हर्ष उल्लास, आनंद और भव्यता के साथ के साथ भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनाया जा रहा हैं-जिलाधिकारी

मा0 विद्यायक सदर जिलाधिकारी ने जनपद के प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की औरअयोध्या से प्रसारित भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से देखा

यह बहुत मूल्यवान क्षण है भगवान श्री राम जी के बाल स्वरूप के भव्य कार्यक्रम को जगह-जगह पर एलईडी के माध्यम से देख जन मानस हो रहे हैं उत्साहित-जिलाधिकारी 

शाम को लोग अपने घरों में हर्ष और आनंद के साथ दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे-जिलाधिकारी

स्वच्छता अभियान के तहत मंदिर परिसरों में की गयी साफ-सफाई

आज सोनभद्र में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत मा विधायक सदर श्री भूपेश चैबे, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद,भजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता ने श्री रामजानकी मंदिर राबर्ट्सगंज में पहुंच कर विधिवत पूजन अर्चन की और अयोध्या धाम से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर श्री विजय कुमार यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुगणों द्वारा लाइव प्रसारण के कार्यक्रम को देखा गया। भंडारण का आयोजन कर अंत में सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धा भाव से प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चैबे ने कहा की लोक जीवन का राग श्री राम से उक्त है, श्री राम का आचरण व संस्कार सनातन से लोगों का जीवन प्रकाशित करता रहा है, राम नाम के रस में ही भारत की सभी विधाएं संलिप्त है, आज के इस सुखद क्षण में जन मानस भंडारे कर रहे हैं, जुलूस निकाल रहे हैं, सभी मंदिरों, चैराहों मोहल्लों में साज सजावट की गयी है और मंदिरों में लोग लाईव प्रसारण को देखकर आनन्द मय हो रहें है। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि श्री राम उत्सव महोत्सव के अन्तर्गत नैतिक मानवीय व सामाजिक मूल्यों को रूप देने वाले प्रभु श्रीराम चन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोध्या धाम से लाईव प्रसारण देखकर लोग आनन्दित हो रहे हैं, आज भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रम जनपद के मंदिरों में लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा गया है, जनपद में हर्ष और उल्लास के साथ लोग आनंद ले रहे हैं प्रसाद का वितरण किया जा रहा हैं, भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, मंदिरों की साफ-सफाई कर लाइटों से सजाया गया है, मंदिरो गलियों मोहल्लों चैराहों को भी सजाया गया है, यह बहुत मूल्यवान क्षण है लोग आनंद के साथ इस क्षण को मना रहे हैं भगवान श्री राम जी के बाल स्वरूप के भव्य कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से सभी मंदिरों पर लाइव प्रसारण देखा जा रहा है। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *