सफल समाचार अजीत सिंह
छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप नौवें दिन रांची रेलवे और धनबाद रेलवे विजेता
ओबरा-स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवे दिन का पहला मुकाबला लाल बादशाह रांची बनाम मास्टर क्लास नोएडा के बीच खेला गया।प्रतियोगिता के नौवे दिन के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी भाजपा नेता विपिन पासवान रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल प्रारम्भ किया राँची रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, नोएडा को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रण किया निर्धारित 16-16 ओवर के मुकाबले में रांची ने निर्धारित 15 वे ओवर के मुकाबले में सारे विकट खोकर ही 129 रनों का लक्ष्य रखा, रांची रेलवे के सबसे सफल बल्लेबाज कुमार शांतनु रहे, जिन्होंने 26 गेंद में 33 रन बनाए जिसमे 4 चौके भी शामिल है,ईशु आर्यन ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए। नोएडा के सफल गेंदबाज ज्ञानू रहे जिन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट झटके, आशुतोष मिश्रा ने 2 विकेट लिया। जवाब मे उतरी नोएडा की टीम 12.3 ओवर में 65 रनों पर ढेर हो गयी। नोएडा के सबसे सफल बल्लेबाज ईशान रहे जिन्होंने 16 गेंद पर 4 चौके की मदद से 14 रनों का योगदान दिया। रांची रेलवे के सबसे सफल गेंदबाज विवेक नागर रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए, और राजा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच का मैन ऑफ मैच रांची रेलवे के राजा को आयोजन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। आज का दूसरा मुकाबला धनबाद रेलवे बनाम मुगलसराय रेलवे के बीच खेला गया, मुगलसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में मुगलसराय ने 7 विकेट गवा कर 96 रनों के लक्ष्य रखा, मुगलसराय के सबसे सफल बल्लेबाज दिलीप यादव रहे जिन्होंने 15 गेंद पर 28 रनों की आतिशी पारी खेली, और सिद्धांत पाठक ने 12 गेंद पर 5 चौके की मदद से 33 रन बनाए, धनबाद रेलवे के सबसे सफल गेंदबाज आशुतोष मिश्रा रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 8 रन 3 विकेट लिए, और राहुल प्रसाद ने 4 ओवर में 12 रन 2 विकेट लिए, जवाब में उतरी धनबाद रेलवे की टीम 10 ओवर में आसानी से मात्र 1 विकेट गवा कर लक्ष्य का पीछा कर लिया। धनबाद रेलवे के सबसे सफल बल्लेबाज श्रेष्ठ पाठक रहे जिन्होंने 27 बॉल पर 41 रनों का योगदान दिया, और पप्पू सिंह ने 29 बाल पर 36 रन बनाए। मुगलसराय रेलवे के सबसे सफल गेंदबाज अजमत ने 1 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया। मुगलसराय का और कोई भी गेंदबाज कुछ खास न कर सका । इस मैच का मैन आफ द मैच धनबाद रेलवे के आशुतोष मिश्रा को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। कल का मुकाबला धनबाद रेलवे बनाम लाल बादशाह रांची के बीच खेला जाएगा। निर्णायक के रूप में रोशन सिंह व प्रदीप शर्मा रहे, स्कोरर की भूमिका में अक्षय बंगाली रहे। उद्घोषक के रूप में आयोजन संचालक संकट मोचन झा रहे। आयोजन में मुख्य रूप से आयोजन अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, धुरन्धर शर्मा बृजेश पांडेय नीरज भाटिया, पवन यादव, सुशील सिंह ,प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र सिंह नन्हें,आलोक कुमार सिंह, पुनीत पांडेय, अदित्यप्रताप सिंह राम निवास तोमर, दसरथ शुक्ला, पंकज गौतम, राजकुमार संघर्षी, बृजेश शर्मा राजकिशोर,सुशील कुशवाहा, अमित अग्रवाल, राजू यादव कलीम खान, अरविंद यादव, सोनू राय बृजेश शर्मा सूरज मिश्रा अक्षय पटेल सुनील मिश्रा, रीतू राय, सूर्यप्रकाश चौरसिया सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।