विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: जुलूस पर पथराव के तीन आरोपियों को भेजा जेल
कसया। बरवा बाजार गांव में जुलूस पर पथराव करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है। गांव के माहौल को देखते हुए पुलिस अब भी कैंप कर रही है।
सीओ और एएसपी भी नजर रख रहे हैं।
कसया थाना क्षेत्र के बरवा बाजार गांव के बाजार टोला में गांव के युवकों ने सोमवार की देर शाम अयोध्या में भगवान श्रीराम शोभा यात्रा और बाइक जुलूस निकला था। इस दौरान एक पक्ष के युवकों से पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि दूसरे पक्ष के युवकों ने बाइक जुलूस पर पथराव कर दिया। इसमें चार युवक घायल हो गए, जबकि तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस इस मामले में गांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू मद्धेशिया के तहरीर के आधार पर इस्तखार, मुंसफ, नौशाद,आरिफ रजा सिद्दीकी, वसीम, अजमल, जावेद, रेहान अंसारी, सगीर, शौकत समेत अज्ञात हमलावरों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। तनाव को देखते हुए घटना के दिन से ही गांव में पुलिस तैनात है। इंस्पेक्टर गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भिजवा दिया गया। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
दो साल पहले धार्मिक झंडा लगाने को लेकर गांव में हुआ था विवाद
-करीब दो साल पहले इसी गांव में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर गांव के लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए ट्वीट किया
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा था और गांव में तनाव रहा।