एसडीएम बने पूर्णेंदु मिश्र को नयी दिशा ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

एसडीएम बने पूर्णेंदु मिश्र को नयी दिशा ने किया सम्मानित

कुशीनगर।यूपीपीसीएस परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में 13 वां स्थान हासिल कर उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित होकर कुशीनगर जनपद का मान बढ़ाने वाले हाटा विकास खंड के डुमरी चुरामनछपरा निवासी पूर्णेन्दु मिश्र को नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों सहित क्षेत्रवासियों ने शनिवार को उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया।

 

नयी दिशा के सचिव डॉ. हरिओम मिश्र ने कहा कि कुशीनगर के लोगों के लिए यह गौरवशाली क्षण है और यह सफलता सिविल सेवा की तैयारी में लगे युवाओं के लिए प्रेरक बनेगी। पूर्णेन्दु के बड़े भाई जिला पीपीएम समन्वयक गोरखपुर अभय नारायण मिश्र ने कहा कि यह सफलता परिश्रम और धैर्य से मिली है। इस अवसर पर पिता चतुर्भुज मिश्र सेवानिवृत्त सहायक निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, बड़े पिता सेवानिवृत्त प्रवक्ता मधुसूदन मिश्र, सुशील मिश्र, सतीश मिश्र, आशुतोष मिश्र, अमित नारायण मिश्र, डा. रागिनी मिश्रा, ग्राम प्रधान डुमरी चुरामनछपरा डिम्पल पांडेय, ग्राम प्रधान खड्डा प्रतिनिधि विजयकांत मिश्र, रामनरेश मिश्र, चंद्रशेखर पांडेय, कृष्ण प्रताप पांडेय, हेमंत मिश्र, कृष्णमोहन,निशांत मिश्र, रिशुल पांडेय, आदिल खान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *