सर्वश्रेष्ठ योग साधकों को टी शर्ट देकर किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

योग साधक ही योग कक्षा की जान-रवि प्रकाश त्रिपाठी

– सर्वश्रेष्ठ योग साधकों को टी शर्ट देकर किया गया सम्मानित

– पतंजलि योग परिवार राबर्ट्सगंज इकाई द्वारा किया गया आयोजन

सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार रावट॔सगंज इकाई द्वारा सोमवार को पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के जन्मदिवस पर सर्वश्रेष्ठ योग साधकों का ti शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग साधक ही योग कक्षा की जान हैं। प्रमुख मार्गदर्शकों रमेश राम पाठक , एसपी सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार श्रीवास्तव, शेषमणि तिवारी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, मिठाई लाल सोनी, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवनारायण लाल श्रीवास्तव, चंद्र बहादुर सिंह,दिनेश लाल श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्रा की उपस्थिति में सोमवार को पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी के जन्मदिवस पर सर्वश्रेष्ठ योग साधकों का सम्मान किया गया। जिन योग साधकों का सम्मान हुआ है,ये एक ऐसे योग साधक है जो 365 दिनों में शायद ही कभी विषम परिस्थितियों में ही अनुपस्थित रहे हो। सोनभद्र बार सभागार नियमित योग कक्ष से रूप नारायण सिंह, मंडी योग समिति से एस0पी0मेहता, राजस्थान भवन /मारवाड़ी धर्मशाला से लक्ष्मी नारायण पांडेय, दंणईत बाबा नियमित योग कक्ष से,गोपाल दास केशरी,22 जनवरी 2024 को भव्य राम दरबार सजाने के लिए अजय कुमार पांडेय,पतंजलि योग के हर कार्यक्रम में अपने मधुर गीतों से सुशोभित करने वाले दयानंद मौर्य को प्रमुख मार्गदर्शकों द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।मार्गदर्शको एवं योग साधकों द्वारा पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी को भारतीय परंपरा के अनुसार रोली व चंदन लगाकर जन्म दिवस की अशेष बधाई व शुभ कामना दी गई तथा उनके स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की गई। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सभी योग साधकों को बधाई देने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया तथा कहा की योग साधक ही योग कक्षा की जान है।इस मौके पर किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव ,तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, पन्नालाल सोनी, गोपाल दास केसरी ,डॉ मनोज चौधरी, धनंजय कुमार मिश्रा, राजू प्रसाद सोनी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार सिंह, उमेश कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार चौरसिया ,नागेद्र नाथ चौबे, प्रेम प्रकाश शुक्ला, रामसेवक पांडेय, अनुराग चौबे,समेत काफी संख्या में योग साधक उपस्थित रहे। दयानंद मौर्य द्वारा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक व संचालन वरिष्ठ योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *