दलाई लामा को विधायक ने कुशीनगर आने का दिया न्योता

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

दलाई लामा को विधायक ने कुशीनगर आने का दिया न्योता

कुशीनगर विधायक पीएन पाठक सोमवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। विधायक ने उनसे कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट कान्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए अनुरोध किया।

इस दौरान उन्हें होने वाले बुद्धिस्ट कान्क्लेव की रचना को विस्तार से साझा किया।

विधायक ने बताया की अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट कान्क्लेव से कुशीनगर नये कीर्तिमान की ऊंचाइयों को पहुंचेगा। यह पर्यटन विकास के साथ तमाम देशों के सभ्यता व संस्कृति के मेल-मिलाप व मधुर आदान-प्रदान का माध्यम बनकर विकासोन्मुख साबित होगा। इससे कुशीनगर में बौद्ध पर्यटन का द्वार खुलेगा और यह स्थल सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक रूप से मजबूत होगा। विधायक ने बताया है कि धर्म गुरु दलाई लामा ने उनकी बातों को प्रमुखता से सुना है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद भी दिया है। बताया की जब दलाई लामा का कार्यक्रम की तिथि तय हो जाएगी उसी के अनुसार कान्क्लेव की तिथि भी निर्धारित की जाएगी।

धर्म गुरु के आने से कुशीनगर धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से होगा मजबूत

बता दें कि कुशीनगर विश्व के बौद्ध देशों में पूजनीय व दर्शनीय स्थलों में ख्याति प्राप्त है। यहां लाखों की संख्या प्रत्येक वर्ष

 

विभिन्न बौद्ध देशों के वीवीआईपी, बौद्ध भिक्षु, अनुयाई, उपासक-उपासिकाएं समेत देश के अलग-अलग प्रांतों से भी बौद्ध भिक्षुओं की वर्ष भर आवक बनी रहती है। बौद्ध धर्म के प्रमुख चार स्थलों में कुशीनगर भी शामिल हैं। लुंबिनी जन्मस्थली, बोधगया ज्ञान प्राप्ति, सारनाथ प्रथम उपदेश के लिए प्रसिद्ध है। वहीं कुशीनगर महात्मा बुद्ध की पवित्र महापरिनिर्वाण स्थली है। जो बौद्ध अनुयायियों के लिए पूजनीय व पवित्र दर्शनीय स्थलों में ख्याति प्राप्त है। 1995 में बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर के स्वर्ण जयंती समारोह (बाबा राघव दास की जयंती) में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर चुके हैं। इसके पूर्व 1956 में कुशीनगर आयोजित बौद्ध सम्मेलन में भी कुशीनगर आ चुके हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट कान्क्लेव में शिरकत किए तो उनका यह तीसरा आगमन होगा। उनके संभावित आगमन को लेकर बौद्ध भिक्षुओं व अनुयायियों के अलावा पर्यटन, होटल व अन्य सभी लोगों में उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *