विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: गांव चलो अभियान में सांसद और विधायक करेंगे प्रवास
पडरौना। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से तैयारी तेज कर दी है। पार्टी की तरफ से चार से 11 फरवरी तक जिले में गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। इसमें क्षेत्रीय सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी गांव में 24 घंटे का प्रवास करेंगे।
ये बातें भाजपा प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी शकुंतला चौहान ने कहीं। वे सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में गांव चलो अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहीं थीं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक लाभार्थी से संपर्क करते हुए भाजपा सरकार की तरफ से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता गांव में प्रवास करेंगे। सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की प्रत्येक योजना गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिए समर्पित है। इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि गांव चलो अभियान के लिए बूथ स्तर पर सारी तैयारियां कर ली गई है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्पित है। संचालन जिला महामंत्री सुदर्शन पाल ने किया।
इस दौरान खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, कुशीनगर चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर मिश्र, प्रेमचंद मिश्र, लल्लन मिश्र, अखिलेश मिश्र, रमेश सिंह, रामगोपाल गुप्ता,
बाबूनंदन सिंह, अतुल श्रीवास्तव, रामसागर कुशवाहा, पप्पू नाथानी, कन्हैया गोंड, मार्कंडेय शाही, प्रवीण गुंजन, संदीप सिंह, सतीश चौधरी आदि मौजूद रहे।