प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: सीएचसी में जच्चा-बाच्चा की मौत, तीमारदारों का हंगामा
दुदही। सीएचसी में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत से नाराज तीमारदारों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला बढ़ता देख डॉक्टर और कर्मचारी आवास पर चले गए। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
इसकी शिकायत लोगों ने फोन कर सीएमओ से की है। पुलिस ने समझाने के बाद घर वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव निवासी गौरव शर्मा की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना को प्रसव के लिए शुक्रवार की देर शाम परिजन दुदही सीएचसी लेकर पहुंचे। महिला ने बच्चे को जन्म दिया। कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। गर्भवती की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज लेकर जाते समय रास्ते में प्रसूता की मौत हो गई। घर वाले शव लेकर सीएचसी पहुंचे और डॉक्टर, स्टाॅफ नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। लोगों के उग्र तेवर देख डॉक्टर और कर्मचारी अपने आवास में छिप गए। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने नाराज लोगों को समझाकर घर भेजा। बाद में दोबारा सीएचसी पर शव लेकर आने लगे। लेकिन, पुलिस ने रास्ते से लौटा दिया। घर वालों की शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच का आदेश दिया है। शनिवार को दोपहर बद घर वालों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। गौरव शर्मा ने बताया कि दिक्कत होने पर तीन दिन से सीएचसी पर लेकर जा रहे थे। एक बार भी डॉक्टर या स्टॉफ नर्स ने मेडिकल कॉलेज लेकर जाने के लिए नहीं कहा। इनकी लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत हुई है।
मामला संज्ञान में है। जांच के लिए निर्देश दिया गया है। जांच में जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घर वालों को शव का पोस्टमार्टम कराना चाहिए।
-डॉ. सुरेश पटारिया, सीएमओ