प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: जागरूकता संकल्प रथ को किया रवाना
तमकुहीरोड। जल मिशन योजना के तहत शनिवार को सेवरही ब्लाॅक से हर घर नल हर घर जल योजना के संकल्प रथ रवाना किया। इसमें लोगों को पानी की उपयोगिता व उसकी गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया गया।
संकल्प रथ को रवाना करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध जल मुहैया कराए जाने को लेकर सरकार हर घर नल हर घर जल योजना चला रही है। इसके तहत पूरे सेवरही ब्लाक में बीमारियों से बचाव को लेकर शुद्ध पेयजल के बारे में जागरूक किया जाएगा। संकल्प रथ पर जल निगम के कर्मचारी होंगे, जो घर घर जाकर पानी गुणवत्ता, उपयोगिता और उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ दुर्गा शंकर प्रसाद, राजेश सिंह, अंजनी तिवारी, रामनरेश मिश्र, पंकज तिवारी, सतीश सिंह आदि मौजूद रहे।