विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: बैंक से घर जा रही महिला के 43 हजार रुपये उड़ाए
पडरौना। बैंक से रुपये निकालकर टेंपो से घर जा रही महिला के 43,000 रुपये चोरी हो गए। टेंपो में सवार चार महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हाटा पुलिस ने अज्ञात महिलाओं पर केस दर्ज कर लिया है।
सीसी टीवी फुटेज के जरिए आरोपी महिलाओं की पहचान करने में जुटी है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी सवांगी पट्टी निवासी उषा देवी पत्नी रामध्यान प्रजापति पंजाब नेशनल बैंक पिपरही भड़कुड़वा की शाखा से 43,000 रुपये निकाली। रकम लेकर टेंपो से हाटा के लिए चली। उस टेंपो में चार महिलाएं और सवार थी, जो बीच रास्ते में ही टेंपो से उतर गई। महिला जब हाटा बाजार में उतरी तो चेक करने पर उसके बैग से रकम गायब था। उसके शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस इस मामले में महिला की तहरीर पर तीन, चार अज्ञात महिलाओं पर केस दर्ज किया है। टेंपोे में सफर के दौरान इसके पहले भी कई महिलाओं का जेवर और रुपये चोरी हो चुके हैं। कसया पुलिस ने करीब चार माह पहले बनवारी टोला के पास टेंपो में सफर के दौरान एक महिला का जेवर चोरी करने के दौरान तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था, जो देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली थी। हाटा कोतवाल राजप्रकाश सिंह ने बताया कि रकम चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। टेंपो चालक से भी पूछताछ की गई। आरोपी महिलाओं की पहचान की जा रही है।