विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देश के क्रम में जनपद कुशीनगर में बिना लाइसेंस के नाबालिक /नवयुवको द्वारा चालित ई रिक्शा/ऑटो के साथ-साथ परमिट नियमो का उल्लंघन कर संचालित वाहनों के विरुद्ध दिनांक 01/02/24 से 03/02/24 तक यातायात पुलिस/थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें महोदय के निर्देश पर बिना लाइसेंस/नबालिको/परमिट नियमो के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध दिनांक 06/02/24 से एक सप्ताह का चेकिंग अभियान पुनः चलाया जा रहा है इस अभियान के दौरान अभी तक बिना लाइसेंस के वाहन चलाने/फेल्योर टू प्रेजेंट ऑन डिमांड लाइसेंस पर 459 वाहनों का ई चालान करते हुए 5 लाख 11 हजार रुपये का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया तथा 24 वाहन सीज किए गए। इसके अतिरिक्त परमिट नियमो का उल्लंघन करने पर कुल 27 वाहनों का ई चालान करते हुए 1 लाख 10 हजार रुपये का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।