डबल इंजन भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

डबल इंजन भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

● आकांक्षी जनपद के जिला अस्पताल में नहीं है न्यूनतम जांच की भी सुविधा 

● आइपीएफ ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को एक्स पर पोस्ट कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठाई

सोनभद्र। जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में खून जांच की मशीन खराब होने, रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न होने के कारण अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीज को ना मिल पाने और सैंक्शनड पोस्ट के अनुसार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति न होने की शिकायत आज ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को एक्स पर पोस्ट करके की है। उन्होंने मंत्री महोदय से कार्यवाही कर पंगु हो चली जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करवाने की मांग की है।प्रेस को जारी अपने बयान में दिनकर कपूर ने कहा कि सोनभद्र जनपद देश के आकांक्षी जनपदों में आता है। यहां दलित और आदिवासी, गरीब गुरबें बड़ी संख्या में रहते हैं। जिनका पूरा जीवन सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर निर्भर है। बावजूद इसके डबल इंजन की भाजपा सरकार में जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। पिछले दो सालों से जनपद में किसी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई इसलिए गर्भवती महिलाओं समेत पेट के रोगों के मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। कई दिनों से खून की जांच की मशीन खराब पडी हुई है। जिससे शुगर, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल जैसी बीमारियों का इलाज नहीं होना हो पा रहा है। हालत इतनी बुरी है कि जनपद में सैंक्शनड पोस्ट के बदले विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है। परिणामस्वरूप मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज और पैथोलॉजी में महंगी जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार ने जिला चिकित्सालय को ही मेडिकल कॉलेज के अधीन कर दिया जिसके कारण व्यवस्थागत संकट पैदा हो गया है। इसलिए तत्काल मंत्री महोदय को हस्तक्षेप करना चाहिए और जनपद के लोगों की जीवन की सुरक्षा के लिए इलाज का समुचित इंतजाम कराना चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *