विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
*जिलाधिकारी कुशीनगर एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा शुक्रवार/जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ किया जा रहा फ्लैग मार्च/पैदल गस्त-*
आज दिनांक 09.02.2024 को श्रीमान् जिलाधिकारी कुशीनगर श्री उमेश मिश्रा एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा शुक्रवार/जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना को0 पडरौना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/पैदल गस्त कर लोगों को कराया गया सुरक्षा का एहसास। इसके अतिरिक्त जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा मय पुलिस बल थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च कर, ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों/दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों/दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा क्षेत्र की जनता से आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने एवं किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की गयी। साथ ही साथ बाजारों में सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग/दुकान आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि यातायात परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो एवं घटना/दुर्घटना से बचा जा सके।