विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: आरओ व एआरओ परीक्षा की तैयारी पूरी, एक घंटे पहले से मिलेगा प्रवेश
पडरौना। रविवार को जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली आरओ और एआरओ परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एक घंटा पहले से ही प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा, जबकि परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले ही केंद्र का मुख्य गेट बंद कर लिया जाएगा।
एडीएम वैभव मिश्र ने बताया कि आरओ और एआरओ की परीक्षा के लिए जिले में 9312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए जिले में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से वहां लगे जैमर सक्रिय कर दिया जाएगा। परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र और परीक्षा से संबंधित सामग्री के अलावा अन्य बस्तुएं ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लोक सेवा आयोग के निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों पर विधिक कार्रवाई होनी है। उन्होंने बताया कि दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पूर्व ही परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद हो जाएगा। इसलिए परीक्षार्थियों को समय से केंद्र पर पहुंचना चाहिए। उन्होंने बताया कि पहली परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।