अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न

Uncategorized उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत खाद्य सुरक्षा एवं
औषधि प्रशासन विभाग की “जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक दिनांक 25.02.2023 को सायं 04:00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुयी। जिसमें जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं फल एवं सब्जी विक्रेताओं एवं समस्त कोटेदार को लाइसेंस /पंजीकरण से आच्छादित करने हेतु अभियोजन की कार्यवाही ईट राईट इण्डिया अभियान के तहत ईट राईट स्कूल, ईट राईट कैम्पस,Hygiene Rating & Right Place to Eat, Food Fortification आदि को सम्बन्धित विभागों के सहयोग एवं समन्वय से सफल बनाने हेतु, सर्विलांस सैम्पल की कार्यवाही एवं DOM के माध्यम से कार्यवाही, एफ0एस0डब्लू (Food safety on wheals)की कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में विस्तृत जानकरी सहायक आयुक्त(खाद्य)-II,सोनभद्र द्वारा प्रदान की गयी।बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय, सोनभद्र द्वारा मध्यान्ह भोजन से आच्छादित समस्त विद्यालयों,समस्त अल्कोहालिक बेवरेजे की दुकानों, पी०डी०एस० के समस्त गोदामों / दुकानों, आई०सी०डी०एस० के समस्त गोदामों आगनबाड़ी केन्द्रों जनपद में संचालित सभी सेल्टर हाउस बाल सुधार गृह आश्रम पद्धति विद्यालय को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत लाइसेंस /पंजीकरण से आच्छादित कराने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ईट राईट कैम्पस के तहत जनपद स्तर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय, लोढ़ी, सोनभद्र, एवं पं० दीनदयाल उपाध्याय, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, उरमौरा, राबर्ट्सगंज सोनभद्र को इस योजना से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया। ईट राईट स्कूल के तहत व कस्तुरबा गाँधी आवासिय बालिका विद्यालय, राबर्ट्सगंज सोनभद्र को इस योजना से आच्छादित करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही आगामी त्यौहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए निरीक्षण तथा नमूनें की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में डा० आर० जी० यादव, प्रभारी सी०एम०ओ० डी०सी०आर०एल०एम० श्री विशाल सिंह, डी०पी०आर०ओ०. श्री रमाशंकर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री हरिवंश कुमार,बी०एस०ए०,श्री जी०एस० शुक्ला, डी०एस०ओ०,श्री सुशील कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)II सोनभद्र, श्री सुनीलकुमार, औषधि निरीक्षक श्री विनय कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष,श्री अमरेश पाठक, श्रीमति प्रियंका पाण्डेय, डायटीशिन इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *