इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा के महासचिव, उप सभापति एवं कोषाध्यक्ष का दो दिवस जनपद में हुआ भ्रमण

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा के महासचिव, उप सभापति एवं कोषाध्यक्ष का दो दिवस जनपद में हुआ भ्रमण

भ्रमण के प्रथम दिवस को जनपद के नगवा ब्लॉक में आदिवासी बाहुल्य गाँव मझूई में कंबल, बर्तन, धोती, साड़ी इत्यादि का किया गया वितरण

गरीब एवं आदिवासी बाहुल्य गाँव घघरी, बभनी में गरीब जनता को कंबल, बर्तन, तिरपाल, बाल्टी, हाइजीन किट, साड़ी एवं धोती का किया गया वितरण

आज रेड क्रॉस उत्तर प्रदेश शाखा से आये पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष/जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की उपस्थिति में रेड क्रॉस शाखा जनपद सोनभद्र के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी इस दौरान महासचिव इण्डियन रेड क्रास सोसायटी डाॅ0 हेमा बिन्दू नायक ने कहा कि इण्डियन रेड क्रास सोसायटी की शाखा के सदस्यों की संख्या बढ़ाए और अधिक से अधिक मानवीय कार्य करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प का आयोजन करे तथा आँखों की जाँच कर मुफ्त चश्मा वितरित कराये। रेड क्रॉस शाखा की आय बढ़ाने हेतु विभिन्न औद्योगिक संस्थानों से सीएसआर का फण्ड,धनी दान दाताओ से दान, नये हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण, मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन, नवीनीकरण के माध्यम से रेड क्रास सोसायटी की आय बढ़ानंे का कार्य किया जाये और कुष्ठ रोगियों व टीबी के रोगियों को अधिक से अधिक इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाये इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जनपद में कुष्ठ रोगी व टीबी रोगियों को बेहतर इलाज व पौष्टिक आहार उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जाये और जनपद में जनपद कुष्ठ रोगियों व टीबी रोगियों को बीमारी मुक्त करने हेतु समुचित इलाज की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये और इस क्षेत्र में अच्छा और सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को जोड़ा जाये इस दौरान जिलाधिकारी महासचिव द्वारा ट्यूबरक्लोसिस से पीड़ित बच्चों को पोष्ठिक आहार दिया गया एवं दवा का कोर्स पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया कुष्ठ के रोगियों को शाखा द्वारा गोद ले कर चादर एवं हाइजेनिक किट दिया गया। उपस्थित सदस्यों को राज्य मुख्यालय से प्राप्त आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया। एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेल में प्रतिभाग करने अहमदाबाद जा रहे 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए जीत कर आने के लिए उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस जनपद शाखा के सभापति डॉ आर एस सिंह, सरकारी सचिव डॉ सुमन कुमार, कोषाध्यक्ष श्री किशोरी सिंह, सदस्य सरदार दया सिंह, डॉ टी पी सिंह, श्री जय केशरी , श्री अमित चंदेल, श्री विनय श्रीवास्तव, श्री दिलीप दूबे, श्री मति सुरसरी आदि उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *