बांसी नदी पर सेतु निर्माण की विधायक ने रखी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

बांसी नदी पर सेतु निर्माण की विधायक ने रखी

तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर विधानसभा के लोगों के परेशानी को देखते हुए पिपरा घाट के गोला घाट में बांसी नदी पर सेतु निर्माण कार्य और सेवरही-अहिरौली दान एपी तटबंध संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण कराने की मांग की है।

 

विधायक ने कहा है कि यह दोनों मांग जनहित से जुड़ी हैं।

विधायक डॉ. असीम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर मैंने ग्राम सभा पिपरा घाट के गोला घाट में बांसी नदी के ऊपर सेतु न होने के कारण क्षेत्र के लोगों की परेशानी से अवगत कराया है। बताया कि क्षेत्र के 50 हजार लोगों को बांसी नदी को नाव से पार करना पड़ता है। जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होतीं रहतीं हैं। इसकी कुल लंबाई 133.8 मीटर है। क्षेत्र के लोगों का मुख्य बाजार सेवरही है। बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के लोग मुख्य धारा से बिल्कुल कट जाते हैं। इसके साथ ही विधायक ने सेवरही-अहिरौलीदान एपी तटबंध मार्ग के चौड़ीकरण और उच्चीकरण की भी मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *