यूपी बोर्ड की परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण तरीके कराये सम्पन्न-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

यूपी बोर्ड की परीक्षा को निष्पक्ष पारदर्शिता पूर्ण तरीके कराये सम्पन्न-जिलाधिकारी

सोनभद्र -यूपी बोर्ड की की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल चुर्क में बैठक आयोजित की गयी बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद केन्द्र व्यवस्थापक को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 फरवरी 2024 से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा प्रारम्भ हो रही है जो 04 मार्च 2024 तक चलेगी बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गयी है बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु जिन भी अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है वह उसका सम्यंक निर्वाहन सुनिश्चित करेगें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी, इस बार बोर्ड परीक्षा 76 परीक्षा केंद्रों पर होगी, इसमें 76 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 76 केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों को चार जोन में विभाजित किया गया है 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी हेतु लगाए गए हैं इसके अलावा समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील के परीक्षा केंद्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किए गए हैं परीक्षा को पारदर्शिता व निष्पक्ष तरीके सम्पन्न कराने हेतु सात सचल दस्ते गठन किया गया है जो निरंतर भ्रमण शील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगें, इस बार की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडिएट में 18940 परीक्षार्थी व हाई स्कूल में 28844 परीक्षार्थी परीक्षा सम्मलित होगें, बेसिक शिक्षा विभाग से 1387 अध्यापको के कक्ष निरीक्षक के रूप तैनात किया गया हैं माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों सेे 1407 कक्ष निरीक्षक, कुल 2794 कक्ष निरीक्षक तैनात किए गए हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों व केन्द्र व्यस्थापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शिता पूर्ण तरीके सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी केन्दों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी है परीक्षा केन्द्र केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा सी0सी0 टी0बी0 कैमरे की निगरानी में करायी जायेगी जिसके मानटरिंग हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है कन्ट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जायेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र(वि0/रा0), अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव ने भी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी, इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, सभी खण्ंड शिक्षा अधिकारी सहित उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *