कुशीनगर: चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस ने शुरू की जांच

फाजिलनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के रहसू बाजार में सोमवार की रात सेंध काटकर ज्वेलरी की दुकान में चोरी का मामला उलझता नजर आ रहा है। दुकानदार ने पुलिस को 25 लाख की चोरी की सूचना दी, लेकिन तहरीर में सिर्फ चार लाख रुपये के जेवर और नकदी गायब होने की बात कही है।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस की मानें तो चोरी की घटना संदिग्ध लग रही है। घटना का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

सोमवार की रात चौराखास थाना क्षेत्र के रहसू बाजार में सेंध काटकर आभूषण की दुकान में चोरी हो गई थी। दुकान के मालिक प्रदीप गुप्ता ने अगले दिन दो बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, दुकान के मालिक के मौके पर बताए चोरी गए जेवरात और तहरीर में बताए गए रकम में कोई मेल नहीं है। देरी से चोरी की सूचना देने व गायब जेवरात के मूल्य में अलग-अलग बयान से संदेह हो रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं के आधार पर चोरी की घटना को संदिग्ध मानते जांच शुरू कर दी है। एसओ चंद्रभूषण प्रजापति का कहना है कि पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। दुकानदार के परिजनों में एक व्यक्ति पर पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है और उस मामले में वह जेल गया था। इसी तरह कई बिंदुओं को आधार मानकर पुलिस घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *