राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ धरना प्रदर्शन

आजादी के बाद भी आदिवासी समाज मूलभूत सुविधाओं से वंचित- हरदेव नारायण तिवारी(आदिवासी विकास मंच संयोजक)

कर्मचारियों की बहाली, आदिवासी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं व विकास,बिजली कर्मचारियों के ऊपर हड़ताल के दौरान हुए FIR को खत्म कर किया जाए बहाल मुख्य मुद्दा रहा

सोनभद्र – केंद्रीय श्रम संगठन एवं केंद्रीय किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर आज दिनांक 16.02.2024 को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक सोनभद्र एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेव नारायण तिवारी के नेतृत्व में इंटक एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा डाला, चूर्क चुनार, छंटनी सुदा कर्मचारी एकता मंच द्वारा माँगो के समर्थन में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से राष्ट्रपति व आदिवासी विकास मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया। इंटक की ओर से मुख्य रूप से मांगे दिनांक 8-12-1999 से बन्द सीमेंट फैक्ट्री डाला चुर्क चुनार के कर्मचारियों को बिना कोई सूचना नोटिस एवं अन्य छटनी संबंधित भुगतान किए बगैर गेट से बाहर कर दिया गया उन कर्मचारियों को  उच्च न्यायालय ,सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय , दिनांक 09/09/2015 के अनुसार पेंशन समायोजन बैंक वेज  वेतन दिए जाने तथा इन कर्मचारियों को परी समापक अधिकारी द्वारा लगभग 12-50 करोड़ रूपया इपीएफ कमिश्नर वाराणसी को भेजा गया यह डेविड सरप्लस अमाउंट है उसका भुगतान अभी तक न किया जाना तथा उत्तर प्रदेश बिजली उद्योग में विगत वर्ष अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल के दौरान कर्मचारियों को निलंबित एवं निष्कासन कर दिया गया है।

कलेक्ट्रेट परिसर में आदिवासी विकास मंच के संयोजक हृदय नारायण तिवारी द्वारा ज्ञापन लेते अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र

उनके निलंबन को वापस किए जाने व मुकदमा वापस किए जाने तथा निकाले गए संविदा कर्मियों को काम पर लिए जाने ,वाणिज्यिक संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन, परिचय पत्र ,साप्ताहिक बंदी, बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने ,पुरानी पेंशन बहाल किए जाने ,चार लेबर कोड रद्द किए जाने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने, निजीकरण की प्रक्रिया को समाप्त किए जाने सहित 17 सूत्री मांग पत्र दिया गया।वही आदिवासी विकास मंच सोनभद्र की ओर से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को आदिवासियों की मूलभूत समस्याएं जैसे खेतों की सिंचाई हेतु ग्राम पंचायत बेलक्ष में , टेढुआ नाला पर केरवा बांध का निर्माण किया जाने , ग्राम पंचायत रुदौली का विगत 10 वर्ष से टूटे हुए बंधी को बांध जाना ग्राम पंचायत बेलहथी जोगी डीह रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ सड़क का निर्माण किया जाना जिससे वहां रेलवे ब्रिज का निर्माण हो सके रानी ताली से जोगी डीह स्टेशन तक टूटी हुई सड़क का निर्माण किया जाना, ग्राम पंचायत पनारी में रेणुका नदी पर बने पुल के पास से गुरुड़ चकाड़ी से परसोई तक का सड़क का निर्माण किए जाने, जिससे इन आदिवासी क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा बहाल हो सके। आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था किए जाने सहित 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।मांग पत्र में राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया गया है कि इंटक एवं आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा प्रेषित मांग पत्र पर कार्रवाई की जाए अन्यथा मजदूर किसान बड़ा आंदोलन करने के लिए फैसला करने को बाध्य होगा ।प्रदर्शन में मुख्य रूप से डाला सीमेंट फैक्ट्री श्रमिक संघ महामंत्री एवं इंटक के प्रदेश मंत्री उत्तम कुमार, ग्राम पंचायत बेलछ के प्रधान श्याम नारायण गौड़ ,ग्राम पंचायत रुदौली के प्रधान, शिव शंकर पाल, इंटक के जिला महासचिव शमीम अख्तर खान, ईश्वर प्रसाद केसरी ,लाल चंद,केदार ,स्वतंत्र श्रीवास्तव, सूबेदार गौड़, रामविलास दुबे, हरिशंकर गौड़, राजाराम भारती, स्वतंत्र साहनी अकमानी देवी, कौशल्या देवी, कांति देवी, मंजू देवी, कुन्ती देवी सुमित्रा देवी, दूधनाथ खरवार राम प्रसाद खरवार पन्नालाल राजेश देव पांडे, शिव प्रसाद खरवार, मीना सिंह, सझावल पाठक, अशर्फी, रामेश्वर चौधरी, विनय चौबे, प्रभु, लालजी साहनी, गुलाब खरवार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *