सफल समाचार अजीत सिंह
खनन क्षेत्र के वोकेशनल ट्रेनिंग श्रमिकों के लिए मिल का पत्थर होगा साबित -सतीश चिद्दरवारखान (खान सुरक्षा उप महानिदेशक)
श्रमिकों को खदानों में कार्य करने से पूर्व वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर करेगें प्रशिक्षित-सतीश चिद्दरवारखान (खान सुरक्षा उप महानिदेशक)
सोनभद्र -जनपद सोनभद्र खनन क्षेत्र के लिए ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं श्रमिकों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा उपर्युक्त बातें बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित महादेव इंटरप्राइजेज एवं श्री गणेशाय इंटरप्राइजेज के सौजन्य से क्षेत्र में श्रमिकों के प्रशिक्षण के लिए समूह प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह के मौके पर गाजियाबाद उत्तरी क्षेत्र के खान सुरक्षा उप महानिदेशक सतीश जी चिद्दरवार ने उपस्थित खदान मालिकों एवं खदान प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि इस समूह प्रशिक्षण शिविर के खुलने से क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों को काफी फायदा होगा प्रशिक्षण केंद्र में श्रमिकों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक की भी नियुक्ति की गई है। जो समय-समय पर श्रमिकों को खदानों में कार्य करने से पूर्व प्रशिक्षित करेंगे इस समूह प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन खान सुरक्षा उप महानिदेशक उत्तरी क्षेत्र गाजियाबाद एस डी चित्रवार ने दीप प्रज्वलित कर किया उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में समूह प्रशिक्षण केंद्र खुलने से इस क्षेत्र में जितनी भी खदानें हैं। उनमें कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के प्रशिक्षण देने में सहूलियत होगी उन्होंने सभी खदान मालिकों से अनुरोध किया कि जो लोग इस ग्रुप वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में सम्मिलित नहीं हुए हैं। वह सम्मिलित होकर इसका लाभ उठा सके उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूर सुपरवाइजर खदान प्रबंधक फोरमैन मेट एवं खदान मालिक उपस्थित थे इस मौके पर खान सुरक्षा उप महानिदेशक डॉ एसएस प्रसाद ने कहा कि जनपद सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में समूह प्रशिक्षण केंद्र खुलने से काफी फायदा उन लोगों को होगा जो इस खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।डॉ प्रसाद ने प्रशिक्षण केंद्र की फायदे एवं खनन सुरक्षा महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्पादन के साथ सुरक्षा बहुत जरूरी है पहले सुरक्षा उसके बाद उत्पादन इस मौके पर खान सुरक्षा उपनिदेशक राजीव कृष्ण कुमार एवं जीवन कुमार ने भी प्रशिक्षण केंद्र की महत्व पर प्रकाश डाला आए हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ उद्यमी उन समाजसेवी देव प्रकाश मार्च आलोक कुमार सिंह चंद्रभूषण गुप्ता एवं अरुण कुमार सिंह ने अंग वस्त्रम एवं पुष्प देकर सम्मानित किया इस मौके पर उद्यमी मिंटू राय,सुशील कुमार सिंह,चंद्रभूषण गुप्ता,सत्येंद्र कुमार सिंह,जावेद फारुकी खदान प्रबंधक डी पी पांडे,संजय सिंह,एबी सिंह,सुनील कुमार, आदि मौजूद रहे अंत में धन्यवाद ज्ञापन महादेव इंटरप्राइजेज के पार्टनर नीरज भाटिया ने किया।