प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
आज स्वयं सेवी संस्था स्वामी विवेकानंद जन कल्याण सेवा संस्थान पडरौना कुशीनगर के तत्ववाधान में संस्था के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह नेतृत्व में बिकास खंड पडरौना,कुशीनगर के अंतर्गत ग्राम नौतन हर्दो में नशा मुक्त भारत अभियान का एक कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात रैली के माध्यम से जन जागरूकता निकली गई। कार्यक्रम में समूह की महिलाए भाग लिया, नशीली पदार्थ को पुरुष के अपेक्षा महिलाए ज्यादा नियंत्रण कर सकती हैं इस कार्यक्रम मे यह बाते उभर कर आई। नशीली पदार्थ हमारे शरीर ओर आत्मा दोनो को नाश करती है।नशे के खिलाफ हर आदमी का जन आंदोलन का रूप देना चाहिए । हमारे समाज के युवा नशीली पदार्थ का सेवन करके भविष्य को अंधेरे के तरफ ले जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम मे समूह की महिला चांदनी गौतम ने सभी महिलाओं को सपथ दिलाई की अपने परिवार मे हो रहे नशे को रोकें।
समूह की सदस्य समूह सखी सुमन पांडेय, लक्ष्मी देवी सोनिया देवी,मीरा देवी कैलासी देवी पूनम देवी, सैलदेवी,रामावती देवी, कोसिल्या देवी,सोनमती देवी, उमा देवी ,रीमा देवी,पुष्पा देवी, सिंपी देवी उपस्थित थे ।