ओबरा डैम रेलवे स्टेशन को कोविड़ महामारी के समय से बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आरम्भ 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

ओबरा डैम रेलवे स्टेशन को कोविड़ महामारी के समय बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आरम्भ 

ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर कोविड.महामारी के दौरान बंद अन्य ट्रेनों के संचालन और ठहराव की उठाई गई मांग

सांसद को ज्ञापन देकर ध्यान कराया गया आकर्षित 

ओबरा सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोविड़ महामारी के समय से ही ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनो का ठहराव बन्द कर दिया गया था।आम जनमानस की दैनिक सरलता के लिए दिन शनिवार से सिंगरौली से चल रही त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव आरम्भ हुआ।जिले के सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी ट्रेन के ठहराव के दौरान चालक दल का माल्यार्पण कर मिष्ठान भेंट किया तत्पश्चात ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना किया।इस दौरान भाजपा नेता मोहित सिंह पटेल महामंत्री द्वारा सांसद पकौड़ी लाल के नाम ज्ञापन संबोधित करते हुए ध्यान आकर्षित कराया कि कोविड. महामारी के दौरान बंद ट्रेनों 1.शक्ति नगर से चल रही त्रिवेणी एक्सप्रेस 15074-15075, 2.जबलपुर से हावडा़ शक्तिपुज एक्सप्रेस 11447-11448, 3. सिंगरौली धनबाद पटना लिंक एक्सप्रेस 13349-13350, 4.भोपाल से हावडा सप्ताहिक एक्सप्रेस 13025-13026 5.अहमदाबाद से कोलकात्ता एक्सप्रेस 19413-19414, 6. मदार से कोलकात्ता एक्सप्रेस 19607-19608 7. सन्तरागाक्षी से अजमेर सप्ताहिक एक्सप्रेस 18009-18010 व चोपन कटनी पैसेंजर ट्रेन का संचालन व ठहराव सुनिश्चित किया जाए।कोरोनाकाल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों का स्टेशन पर अभी तक ठहराव नहीं होने से आस पास के सैकड़ों गांवों के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओबरा डैम रेलवे स्टेशन से आस पास के लगभग सैकड़ो गांवों के निवासियों को शिक्षा, चिकित्सा, व्यापार करने के लिए आवागमन का मुख्य साधन रेल गाड़ियां है।इस दौरान चोपन ब्लॉक प्रमुख लीलादेवी, उमेश पटेल,सतीश पांडे,मोहित पटेल,पवन मिश्र, प्रभाषंकर सरोज, शिवनाथ जायसवाल , दशरथ शुक्ला बाल गोविंद व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *