आदिवासी क्षेत्रों में रेल संबंधित समस्याओं के समाधान किया जाय -हरदेव नारायण तिवारी (आदिवासी विकास मंच संयोजक) 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

आदिवासी क्षेत्रों में रेल संबंधित समस्याओं के समाधान किया जाय -हरदेव नारायण तिवारी (आदिवासी विकास मंच संयोजक) 

26 फरवरी को आयोजित रेल उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से आदिवासी क्षेत्रों में रेल संबंधित समस्याओं के समाधान करने की अपील की

कोविड़ महामारी के दौरान बंद ट्रेनों के  संचालन और ठहराव की मांग दोहराई

ओबरा, सोनभद्र। 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनभद्र में रेल उत्सव का आयोजन दिल्ली से ऑनलाइन द्वारा संबोधित करने जा रहे हैं ।जिसका आदिवासी आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने स्वागत करते हुए कहा है कि सोनभद्र के दक्षिणांचल में बसे आदिवासियों की लंबे समय से चली आ रही रेल संबंधित मागे जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस करने हेतु आर यू बी/ आर ओ बी /एफ ओ बी का निर्माण किए जाने हेतु महाप्रबंधक इंजीनियरिंग पूर्व मध्य रेल हाजीपुर द्वारा अपने पत्र में कहा गया है की धन उपलब्धता होने पर प्राथमिकता से काम करने की बात कही गई है लेकिन धन उपलब्ध न होने के कारण अभी तक कार्य नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आर ओ बी/एफ ओ बी /आर यू बी का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण उस क्षेत्र के आदिवासी के सैकड़ो बच्चे एवं सैकड़ो लोग रेलवे लाइन क्रॉस करके आते जाते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना प्रतिदिन बनी रहती है। वही इस क्षेत्र के आदिवासियों का विकास नहीं हो पा रहा है। वही स्थिति कड़िया रेलवे लाइन क्रॉस करके प्रतिदिन सैकड़ो गांव के सैकड़ो आदिवासी प्रतिदिन रेलवे लाइन क्रॉस करके आते जाते हैं वहां मडल रेल प्रबंधक वाणिज्य धनबाद द्वारा एल एस निर्माण के लिए वर्ष 2023 24 में कार्य प्रस्तावित किया गया है स्वीकृति के उपरांत कार्य करने की बात कही गई है लेकिन इसकी स्वीकृति अभी तक नहीं हो पाई है जिसके कारण यहां भी कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा है। इस आदिवासी क्षेत्र के बड़े हिस्से में चलने वाली चुनार चोपन गोमो पैसेंजर नंबर 53 351 52 जो कोरोना काल के समय 23 मार्च 2020 से बंद हो गई है उसे अभी तक चालू नहीं की गई है जिसके कारण इस आदिवासी क्षेत्र का मुख्य साधन न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही आदिवासियों के सुविधा हेतु खुलदिल रेलवे स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी के ठहराव हेतु अभी तक रेलवे विभाग रेलवे मंत्रालय द्वारा कोई कार्यवाही न होने से हजारों आदिवासी उदासीन है तथा इन्हें आने-जाने का कोई साधन न होने से काफी परेशान हैं। आदिवासी क्षेत्र में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 066 23 24 जो चोपन से कटनी चलती थी इसके संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर यात्री परिवहन प्रबंधक द्वारा कहा गया है कि चोपन तक विस्तार हेतु रेलवे बोर्ड को भेजा गया है लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई न होने से यहाँ के आदिवासी काफी परेशान है इन समस्याओं के समाधान न होने से आदिवासी समुदाय के लोग लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी न करने का फैसला ले लिया है इन समस्याओं के समाधान हेतु आदिवासी विकास मंच अपने पत्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट बार-बार कर रहा है। प्रधानमंत्री जी को पुनः पत्र भेज कर अनुरोध किया जा रहा है कि यदि आदिवासियों के रेल संबंधित समस्या का निदान नहीं कराया गया तो सोनभद्र में आगामी 26 फरवरी को मनाया जा रहा उत्सव अधूरा रह जाएगा । इसलिए प्रधानमंत्री से अपील है कि आदिवासियों की चार प्रमुख समस्याओं का समाधान सोनभद्र के उत्सव में घोषणा कर आदिवासियों की समस्या के समाधान में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *